Coronavirus Lockdown: लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र के औरंगाबाद में वीडियो कॉल पर एक कपल ने किया निकाह, देखें वीडियो

कोरोना वायरस के चलते देश में जारी लॉकडाउन के चलते ऐहतियात के तौर पर कई कपल्स की शादियां भी टल गई हैं, लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन के बीच भी शादी का अनोखा तरीका निकाल ले रहे हैं. जी हां, लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक कपल ने वीडियो कॉल के जरिए निकाह किया.

वीडियो कॉल पर निकाह (Photo Credits: ANI)

Coronavirus Lockdown: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के चलते हालात खराब होते जा रहे हैं, क्योंकि यहा कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Outbreak) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में कुल 2547 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 62 लोगों की मौत कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के चलते हो चुकी है. भारत के विभिन्न राज्यों से लगातार संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव देखा जा रहा है. कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मकसद से देश में 21 दिवसीय देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) जारी है और इस दौरान लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की अपील की जा रही है.

कोरोना वायरस के चलते देश में जारी लॉकडाउन के चलते ऐहतियात के तौर पर कई कपल्स की शादियां भी टल गई हैं, लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन के बीच भी शादी का अनोखा तरीका निकाल ले रहे हैं. जी हां, लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक कपल ने वीडियो कॉल (Video Call) के जरिए निकाह (Nikah) किया और इसकी सारी रस्में वीडियो कॉल के जरिए निभाई गईं. यह भी पढ़ें: Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस प्रकोप के बीच नासिक में नोटों से नाक और मुंह पोंछता दिखा शख्स, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि 25 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के मद्देनजर 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया था, जो 14 अप्रैल को खत्म होगा. पीएम मोदी समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी जनता से घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

Share Now

\