चीन में पुलिस कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को मार रही गोली? जानें इस वायरल वीडियो की हकीकत
जानलेवा कोरोना वायरस से पहले ही चीन में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. अकेले चीन में कोरोना वायरस से सिर्फ एक दिन में 242 लोगों की जान जा चुकी है.
जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) से पहले ही चीन (China) में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. अकेले चीन में कोरोना वायरस से सिर्फ एक दिन में 242 लोगों की जान जा चुकी है. चीन के हुबेई प्रांत में घातक वायरस के करीब 15,000 नए मामले सामने आए हैं. इन सब के बीच दुर्भाग्य से सोशल मीडिया पर कोरोना से जुड़ी बहुत सारी फर्जी जानकारियां फैल रही है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि चीनी पुलिस संक्रमित मरीजों को जान से मार रही है.
कुछ दिन पहले भी ऐसी ही एक झूठी रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि चीन की सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इससे संक्रमित रोगियों की सामूहिक हत्या की मंजूरी कोर्ट से मांगी थी. भारत में भी कई लोगों ने इसे सच मानकर शेयर किया था. हालांकि यह रिपोर्ट पूरी तरह से गलत थी. चीन ने कोरोना वायरस से संक्रमित 2 हजार नागरिकों को मारने के लिए कोर्ट से मांगी इजाजत? जानें हकीकत
ताजा फर्जी वीडियो में सड़क पर कुछ लोग मास्क पहनकर गोलीबारी कर रहे है. दावा किया गया है कि यह लोग चिनिं पुलिस के अधिकारी है. जबकि वीडियो में कुछ रोने की आवाजे भी सुनी जा सकती है. वहीं वीडियो में फ़ुटपाथ पर एक मृत व्यक्ति को भी दिखाता है. विशेषज्ञों ने इसे फर्जी वीडियो बताया है. यह वीडियो झूठी खबरें फैलाने के लिए एडिट करके करके तैयार किया गया है. यानि कि कुछ वीडियो को जोड़कर इसे तैयार किया गया है. जिससे लोग भरोसा कर लें.
यहां देखें वीडियो-
ऑब्जर्वर फ्रांस (Observers France) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो का एक हिस्सा जिसमें पीले जैकेट में एक व्यक्ति सड़क पर खून से लथपथ दिखाई दे रहा है, वास्तव में वह एक हादसे का है. यदि आप ध्यान से देखें, तो कंक्रीट की सीढ़ियों का एक टुकड़ा और एक मोटरसाइकिल सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त दिख रही है. जबकि वीडियो के दूसरे पार्ट में दिख रहे लोग चीनी पुलिस के अधिकारी नहीं है. यहां भी यदि आप गौर से देखते हैं, तो आपको एहसास होगा कि वीडियो का यह अचानक काट दिया गया है और अन्य वीडियो क्लिप के साथ जोड़ दिया गया है.