Coronavirus: चाइनीज स्वास्थ्य अधिकारियों की पुष्टि-कोरोना वायरस के पहले रोगी ने चमगादड़ के साथ संभोग की खबर आधारहीन थी, जानें फेंक न्यूज की सच्चाई

कोरोनावायरस की महामारी लगातार विकराल रूप अख्तियार करती जा रही है. ऐसे मे सोशल मीडिया पर प्रस्तारित हो रही सत्य-असत्य खबरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है, जिनकी सत्यता अथवा असत्यता की परख कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर पिछले दिनों तेजी से शेयर किया जा रहा था कि एक कोरोनावायरस के एक पॉजिटिव मरीज ने चमगादड़ के साथ सेक्स किया था. इस खबर को वेबसाइट वर्ल्ड न्यूज की डेली रिपोर्ट (WNDR) ने पोस्ट किया है.

कोरोना वायरस के पहले रोगी ने चमगादड़ के साथ संभोग की खबर (Photo Credits: World News Daily Report )

कोरोनावायरस की महामारी लगातार विकराल रूप अख्तियार करती जा रही है. ऐसे मे सोशल मीडिया पर प्रस्तारित हो रही सत्य-असत्य खबरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है, जिनकी सत्यता अथवा असत्यता की परख कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर पिछले दिनों तेजी से शेयर किया जा रहा था कि एक कोरोनावायरस के एक पॉजिटिव मरीज ने चमगादड़ के साथ सेक्स किया था. इस खबर को वेबसाइट वर्ल्ड न्यूज की डेली रिपोर्ट (WNDR) ने पोस्ट किया है. यद्यपि इस खबर की सच्चाई पर विश्वास नहीं होता कि कोई एक व्यक्ति छह चमगादड़ों के साथ यौन संबंध भी बना सकता है. बहरहाल बताया गया कि इसी वजह से वह व्यक्ति कोरोनावायरस की चपेट में आया था. इस रिपोर्ट में पीड़ित व्यक्ति के पिता का भी बयान था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 17 नवंबर को कोरोनावायरस का पहला केस प्रकाश में आया था. रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा था कि हुबेई प्रांत के एक 24 वर्षीय यिन दाओ तांग ने चमगादड़ सहित कई पशुओं के साथ यौवन संबंध बनाया था. यह भी पढ़े-Fact Check: क्या 10 सेकंड तक सांस रोकने वाले कोरोना के शिकार नहीं? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

विकिपीडिया के अनुसार, वर्ल्ड न्यूज डेली रिपोर्ट (WNDR) एक व्यंग्य परोसनेवाला फर्जी समाचार वेबसाइट है. जो तेल अवीव स्थित एक अमेरिकी यहूदी ज़ायोनी अखबार के रूप में प्रकाशित होता है और ग्लोब के आसपास बाइबिल पुरातत्व समाचार और अन्य रहस्यों को कवर करता है. यद्यपि WNDR की टैगलाइन में यह भी उल्लेखित है कि "यहां तथ्य मायने नहीं रखते हैं" अफसोस इस बात का है कि लोग वेबसाइट की इस तरह की खबरों को लेकर चिंतित नहीं दिखते.

कोरोना वायरस के पहले रोगी ने चमगादड़ के साथ संभोग की खबर (Photo Credits: World News Daily Report )

आज जब कोरोनावायरस जैसी महामारी देश में ही नहीं संपूर्ण विश्व में मौत का तांडव मचा रही है, ऐसे में इस तरह की किसी भी खबर को पोस्ट करने से पूर्व इसकी सच्चाई की जांच करने के पश्चात ही कोई न्यूज पोस्ट करना चाहिए.

कोरोनावायरस के रोगी ने जैसा कि द वर्ल्ड न्यूज़ डेली रिपोर्ट (WNDR) में पोस्ट किया था कि रोगी ने चमगादड़ों से संभोग किया था, जांच पड़ताल के बाद जो फैक्ट सामने आया उसके अनुसार समाचार में कोई विश्वसनीयता नहीं है और यह मात्र व्यंग्य है.

Fact check

Claim

फर्जी खबर के अनुसार, रोगी ने चमगादड़ों के साथ संभोग कर कोरोनावायरस को संक्रमित किया था. द वर्ल्ड न्यूज़ डेली रिपोर्ट (WNDR) ने इस खबर को पोस्ट किया था.

Conclusion

कोरोनावायरस के रोगी ने जैसा कि द वर्ल्ड न्यूज़ डेली रिपोर्ट (WNDR) में पोस्ट किया था कि रोगी ने चमगादड़ों से संभोग किया था, जांच पड़ताल के बाद जो फैक्ट सामने आया उसके अनुसार समाचार में कोई विश्वसनीयता नहीं है और यह मात्र व्यंग्य है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\