स्कूटी के हैंडल के अंदर बैठा था कोबरा, बाहर आते ही लोगों की निकल गई चीख, देखें वायरल वीडियो

एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कोबरा एक स्कूटी के हैंडल के एक छोटे से छेद में नज़र आ रहा है. पहले एक शख्स उसी छेद से उसे निकालने की कोशिश करता है, लेकिन सफल नहीं हो पाता. इसके बाद हैंडल तोड़ के उसे कोबरा को बाहर निकालना पड़ता है.

स्कूटी के हैंडल के अंदर सांप (Photo Credits: Satish Yes YouTube)

सांप को देखते ही लोगों के पसीने छूटने लगते हैं. सांप एक ऐसा जानवर है, जिसके बारे में सोचने भर से शरीर में कपकपी होने लगती है. साथ ही इन्हें लेकर एक डर यह भी रहता है कि यह गाड़ी, घर, डब्बे, बर्तन कहीं भी छुपे हुए मिल जाते हैं. सांप के वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं. लोगों को एक तरफ इन्हें देखने से डर भी लगता है और दूसरी तरफ कई लोग इनके वीडियो को बड़े उत्सुकता से देखते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कोबरा एक स्कूटी के हैंडल के एक छोटे से छेद में नज़र आ रहा है. पहले एक शख्स उसी छेद से उसे निकालने की कोशिश करता है, लेकिन सफल नहीं हो पाता. इसके बाद हैंडल तोड़ के उसे कोबरा को बाहर निकालना पड़ता है. बाद में कोबरा को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इस मैसेज के साथ शेयर किया जा रहा है कि लोगों को गर्मियों में अपनी गाड़ी पर बैठते वक्त थोड़ा सावधान रहना चाहिए. अक्सर गर्मियों में सांपों को ठंडी जगह की तलाश रहती है. इस वजह से वह अक्सर पार्क हुई गाड़ियों के अंदर जाकर बैठ जाते हैं. इसके पहले सांपों को जूतों और मोजों में भी पाया गया है. इससे बचने के लिए लोगों को अपने घरों के बाहर ऐसी चीजें रखने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: किंग कोबरा और गिलहरी के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, जान दांव पर लगाकर सांप से की अपने बच्चों की रक्षा, देखें वायरल वीडियो

देखें स्कूटी के हैंडल से मिले सांप का वायरल वीडियो...

इसके पहले भी गाड़ियों के अंदर मिले सांपों का वीडियो वायरल हो चुका है. 2017 में प्लास्टिक बोटल से पानी पीते कोबरा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था. यह सब देखकर आपको डर तो ज़रूर लग रहा होगा और लगना भी चाहिए, लेकिन इससे बचने का एक ही उपाय है कि आप अपनी गाड़ियों के साथ सावधानी बरतिए और उस पर बैठने से पहले उसे अच्छी तरह देख लीजिए.

Share Now

\