जाको राखे साइयां, मार सके न कोय: छठी मंजिल से गिर रहा था बच्चा और फिर जो हुआ...

वहीं यह पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया. बता दें कि इस वीडियो को CGTN ने शेयर किया है. बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को देख रहे हैं

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

बीजींग. किसी ने सही कहा है जाको राखे साइयां मार सके न कोय, बाल न बांका कर सके या जग बैरी होय. एक ऐसा ही वाकया सामने आया है. जिसे देखने के बाद बस यही लगता है कि अगर किस्मत तेज हो मौत के मुंह से भी निकला जा सकता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्चा छठी मंजिल से लटका हुआ था. उसी दौरान उसका हाथ छुट गया और गिरने लगा. उसी दौरान नीचे  लोगों की भीड़ जमा हो गई और फिर वो हुआ जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. क्या हुआ जरा आप भी इस वीडियो में देखें.

मामला चीन का है. जहां एक बच्चा छठी मंजिल पर लटका हुआ था. उसे देख बिल्डिंग के नीचे लोगों की भीड़ जमा होने लगी. इस दौरान भीड़ में खड़े लोग बच्चे को बचाने की कोशिश में जुट गए. उसी दौरान उनकी नजर एक सूखे चादर पर पड़ी और उसे लेकर सभी नीचे खड़े हो गए. लेकिन ठीक उसी बीच जब बच्चा ऊपर  से नीचे  गिरा तो लोगों ने उसे बचा लिया. इस घटना में बच्चे और एक आदमी को मामूली चोटें आई हैं.

वहीं यह पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया. बता दें कि इस वीडियो को CGTN ने शेयर किया है. बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को देख रहे हैं.

Share Now

\