बारिश में भीगने से बचाने के लिए एक बच्चा भगवान की प्रतिमा पर छतरी लगाए आया नजर, दिल जीत लेगी यह Viral Photo
सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक बच्चा भगवान की प्रतिमा पर छतरी लगाए हुए खड़ा दिखाई दे रहा है, ताकि बारिश में भगवान की प्रतिमा भीग न जाए. इस प्यारी तस्वीर को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शेयर किया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है और यह तस्वीर लोगों के दिलों को जीत रही है.
Viral Pic: पिछले कई दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rainfall) जारी है, जिसके चलते कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बहुत ही प्यारी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक बच्चा भगवान की प्रतिमा (Statue of God) पर छतरी (Umbrella) लगाए हुए खड़ा दिखाई दे रहा है, ताकि बारिश में भगवान की प्रतिमा भीग न जाए. इस प्यारी तस्वीर (Cute Viral Pic) को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने शेयर किया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है और यह तस्वीर लोगों के दिलों को जीत रही है. स्मृति ईरानी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर बच्चे की सराहना करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.
स्मृति ईरानी ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है- भक्ति. इस पोस्ट को अब तक 54 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पोस्ट पर टीवी की नागिन मौनी रॉय और दिव्या सेठ ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. मौनी ने इमोजी के साथ कमेंट किया है. दिव्या सेठ ने लिखा है- यह बहुत ही सुंदर है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- सच में बारिश के मौसम में यह तस्वीर किसी का भी दिल जीत लेगी. यह भी पढ़ें: Viral Pic: क्या घोड़े को कभी जींस पहने देखा है? सोशल मीडिया पर वायरल हुई मजेदार तस्वीर, आप भी देखें
देखें तस्वीर-
वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा बारिश में भगवान की प्रतिमा के ऊपर छाता पकड़े हुए दिखाई दे रहा है. हालांकि भगवान की प्रतिमा बच्चे से भी बड़ी है, लेकिन बारिश में वो प्रतिमा भीग न जाए, इसलिए बच्चा छाता लेकर वहां खड़ा हो जाता है. भगवान के प्रति बच्चे की भक्ति को देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है.