Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर आए दिन कई हैरान करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियो देखने को बेताब रहते हैं और अगर वो किसी जानवर को करीब से देखते हैं तो यादगार लम्हे के तौर पर जानवरों के साथ फोटो क्लिक कराना नहीं भूलते हैं. कई बार तो जानवरों से साथ लोग आसानी से फोटो ले लेते हैं, लेकिन कई बार ऐसा करना भारी भी पड़ जाता है, क्योंकि अगर जानवर को गुस्सा आ जाए तो वो पलटवार करने से भी नहीं चूकते हैं. इसी कड़ी में एक बच्ची और चीता (Cheetah) का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची एक चीता को सहलाते हुए उससे प्यार जताने की कोशिश करती है, लेकिन चीता उससे नाराज हो जाता है और उसके गुस्से को देखकर बच्ची घबरा जाती है.
हैरान करने वाले इस वीडियो को sumipatel4 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. 29 अक्टूबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 169,348 लाइक्स मिल चुके हैं. हालांकि वीडियो को देखने के बाद अधिकाश लोगों ने जानवर के करीब जाकर इस तरह की हरकत करने को बेवकूफी करार दिया है. यह भी पढ़ें: जंगल सफारी के दौरान पेंच टाइगर रिजर्व में दिखा काला तेंदुआ, पर्यटकों को आई जंगल बुक के बघीरा की याद (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी लड़की चीते के पास पहुंचती है और चीते के बगल में खड़ी होकर उसे प्यार से सहलाने की कोशिश करती है. जैसे ही लड़की उसके सिर पर हाथ फेरती है, जानवर गुस्से में दहाड़ लगाता है, जिससे लड़की घबरा जाती है. इसके बाद बच्ची चीता को छुए बगैर ही उसके साथ फोटो क्लिक करवाती दिखाई देती है.