Caught on Camera: कटनी में शख्स ने गाय के चेहरे पर मारी लात, भड़के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल

रविवार को सोशल मीडिया पर एक विचलित करने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति गाय को अपने रास्ते से हटाने के लिए उसके चेहरे पर लात मारता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो की इंटरनेट पर जंगल की आग की तरह फैलने के कारण लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की है...

शख्स ने गाय को मारी लात (Photo: FPJ X)

रविवार को सोशल मीडिया पर एक विचलित करने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति गाय को अपने रास्ते से हटाने के लिए उसके चेहरे पर लात मारता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो की इंटरनेट पर जंगल की आग की तरह फैलने के कारण लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कटनी (Katni) जिले के संत नगर इलाके का है. यह घटना शहर के संत नगर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल में भी आक्रोश फैल गया. वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के सदस्यों ने कोतवाली थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने घटना में शामिल व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान निहिर शर्मा के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें: Miscreants Throw 50 Cows into River: एमपी के सतना में बदमाशों ने पचास गायों को नदी की बहती धार में फेंका, क्रूरता का वीडियो वायरल

अविनाश चोरालिया द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है, "सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक शंभू रॉबिज रोड में एक जिम के बाहर कथित तौर पर एक गाय को लात मार रहा है, जिससे व्यापक आक्रोश फैल रहा है.

शख्स ने गाय के चेहरे पर मारी लात:

यह घटना जिम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिम का नाम आई-फिट है." सौरभ चौरसिया ने अपनी शिकायत में इस अस्वीकार्य व्यवहार के लिए आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

Share Now

\