Viral Video: कछुए पर सवार होकर बिल्ली मौसी ने लिया सैर-सपाटे का आनंद, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बिल्ली और कछुए का वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. वीडियो में बिल्ली एक कछुए की पीठ पर सवार होकर सैर-सपाटे का आनंद ले रही है. बिल्ली का आकार कछुए की बड़ा दिखाई दे रहा है और कछुआ उसके सामने छोटा नजर आ रहा है. यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.

बिल्ली ने की कछुए की सवारी (Photo Credits: Facebook)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर आए दिन जानवरों (Animals) से जुड़े मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. जानवरों की अटखेलियां, उनकी हरकतें देखकर लोगों की टेंशन फट से छूमंतर हो जाती है और उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. वैसे तो बिल्ली मौसी की क्यूट हरकतों वाले वीडियो आपने कई देखे होंगे, लेकिन क्या आपने किसी बिल्ली (Cat) को कछुए (Turtle) पर सवार होकर सवारी करते देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बिल्ली और कछुए का वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. वीडियो में बिल्ली एक कछुए की पीठ पर सवार होकर सैर-सपाटे का आनंद ले रही है. बिल्ली का आकार कछुए से बड़ा दिखाई दे रहा है और कछुआ उसके सामने छोटा नजर आ रहा है. यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.

इस वीडियो को फेसबुक पर Survival Animal नाम के पेज द्वारा शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सो एडोरेबल... वीडियो में कछुए और बिल्ली के बीच की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. दोनों को देखकर ऐसा लगता है, जैसे वो एक-दूसरे के जिगरी दोस्त हैं, इसलिए कछुआ भी बिना किसी परेशानी के बिल्ली को अपनी पीठ पर बिठाकर उसे घुमाता हुआ दिखाई दे रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बेखौफ होकर बिल्ली मौसी ने किया सांप पर हमला, नागराज की कर दी हालत खराब

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कछुआ धीमी रफ्तार से चल रहा है और उसके पीठ पर उससे बड़े आकार की एक बिल्ली आराम से बैठी है. बिल्ली कछुए पर सवार होकर सैर-सपाटे का आनंद ले रही है और दोनों की क्यूटनेस देखते ही बन रही है. कछुए और बिल्ली की यह दोस्ती लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Share Now

\