कनेडियन न्यूज एंकर Kori Sidaway के कपड़े पर दर्शक ने किए भद्दे कमेंट्स, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

कनेडियन न्यूज एंकर कोरी सीडवे (Kori Sidaway) ने सोशल मीडिया पर एक दर्शक का ईमेल शेयर किया है. इस शख्स ने कोरी के क्लीवेज पर भद्दे कमेंट्स किए हैं और उन्हें ठीक से कपड़े पहनने के लिए कहा.

कनेडियन न्यूज एंकर कोरी सीडवे, (फोटो क्रेडिट्स: कोरी सीडवे ट्विटर)

कनेडियन न्यूज एंकर कोरी सीडवे (Kori Sidaway) ने सोशल मीडिया पर एक दर्शक का ईमेल शेयर किया है. इस शख्स ने कोरी के क्लीवेज पर भद्दे कमेंट्स किए हैं और उन्हें ठीक से कपड़े पहनने के लिए कहा. जिसके जवाब में कोरी ने ट्वीट किया,' नेमलेस कम्प्यूटर वारियर, जो महिलाओं को उनके कपड़े और बॉडी पार्ट के जरिए नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है. इस जनरेशन की महिलाएं किसी भी प्रकार का हैरेसमेंट बर्दाश्त नहीं करतीं.' यह भी पढ़ें: मिशिगन की एक महिला फिशिंग के दौरान जमे हुए पानी में गिरी, रेस्क्यू वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोगों ने की बॉडी शेमिंग

कोरी सीडवे विक्टोरिया के CHEK News में जर्नलिस्ट हैं. कोरी ने बॉडीशेमिंग के सामने झुकने से इनकार कर दिया और कहा कि ये ईमेल शेयर कर मैं अपना पॉवर वापस ले रही हूं. कोरी के इस ट्वीट के बाद ट्वीटर यूजर्स न सिर्फ उनके सपोर्ट में आए बल्कि उनकी सराहना की और कहा कि वो स्क्रीन पर ब्यूटीफुल और प्रोफेशनल दिखाई देती हैं.

पढ़ें ट्वीट:

कोरी ने बताया कि उन्हें भेजे गए मेल कैपिटल लेटर्स में हैं, जिसमें लिखा था, "too much cleavage" can "break your news story". "Don't let it happen to you,"उन्होंने बताया कि ईमेल के साथ उन्हें दो फोटोज भी अटैच करके भेजी गई थी. एक फोटो रिसेन्ट ऑन एयर शो के दौरान की थी और दूसरी किसी लेडी की थी जिसने डीप नेक की ड्रेस पहनी थी.

आखिर में शख्स ने लिखा 'आपको क्या लगता है कि हम क्या देखते हैं और हम वास्तव में क्या देख रहे हैं" उस शख्स ने कोरी को चेतावनी देकर ठीक से कपड़े पहनने को कहा. उस शख्स ने लिखा,'"dress appropriately, it was hard work to get there."

Share Now

\