Odisha: नवरात्रि में दो सिर और तीन आंखों वाले बछड़े ने लिया जन्म, मां दुर्गा की अवतार मानकर लोग कर रहे हैं पूजा- देखें वायरल वीडियो
Calf Born with 2 heads and 3 Eyes: ओडिशा के नबरंगपुर में कुदरत का अजीब करिश्मा देखने को मिला है. यहां एक गांव दो सिर और तीन आंखों वाले बछड़े ने जन्म लिया है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही रही हैं.
Calf Born with 2 heads and 3 Eyes: ओडिशा के नबरंगपुर में कुदरत का अजीब करिश्मा देखने को मिला है. यहां एक गांव दो सिर और तीन आंखों वाले बछड़े ने जन्म लिया है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही हैं. वहीं नवरात्रि के महीने में गाय द्वारा दो सिर और तीन आंखों वाले बछड़े के जन्म देने को लेकर लोग मां दुर्गा के अवतार के रूप में मानकर पूजा कर रहे हैं. इस बछड़े को लेकर लोगों की आस्था है कि यह मां दुर्गा का ही अवतार हैं. यह भी पढ़े: Goat With Eight Legs: पश्चिम बंगाल में बकरी ने दिया आठ पैरों वाले बछड़े को जन्म, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बछड़े को जन्म देने वाली इस गाय को नबरंगपुर जिले के कुमुली पंचायत के बीजापुर गांव में रहने वाले किसान धनीराम (Dhaniram) ने दो साल पहले खरीदी थी. गाय को गर्भ धारण करने के बाद जब गाय ने बछड़े को जन्म दिया तो किसान ने देखा कि उस बच्चे को एक सीर नहीं बल्कि दो सिर और तीन आंख हैं. किसान ने गाय के बछड़े को देखकर कुछ समय के लिए हैरान रहा गया. लेकिन थोड़ी ही देर बाद जब इसकी खबर गांव के लोगों को लगी, तो नवरात्रि के महीने में पैदा हुए बछड़े को लोग मां दुर्गा का अवतार समझकर पूजा कर रहे हैं.
देखें वीडियो:
धनीराम के बेटे ने मीडिया को बताया कि दो सिर होने पर बछड़े को अपनी मां से दूध पीने में परेशानी हो रही है, इसलिए बछड़े के लिए दूध बाहर से खरीदकर पिलाया जा रहा है. वहीं ओडिशा में दो सिर और तीन आंखों वाले बछड़े को पैदा होने पर सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसे लोग देखकर एक चमत्कार मान रहे हैं. गांव के लोग बछड़े को दक्षिण की ओर मुंह करके पूजा कर रहे हैं, क्योंकि उनके इस दिशा में मुंह करके पूजा करना पवित्र माना जाता हैं.