Hairy Armpits: आमतौर पर मॉडल खुद को सुंदर दिखाने के लिए अपने शरीर के निजी अंगों के बालों को शेव कर देती हैं, लेकिन ओनलीफैन्स (OnlyFans) की एक मशहूर मॉडल उन सबसे बेहद अलग है. खुद को 'चेरी द मिस्ट्रेस' (Cherry The Mistress) कहने वाली ऑनलाइन सेक्स क्रिएटर (Online Sex Creator) अपनी कांख के बालों (Hairy Armpits) को शेव नहीं करती है और कांख के बालों को दिखाकर वो हर महीने मोटी कमाई करती है. इतना ही नहीं मॉडल की तस्वीरों की ऑनलाइन काफी डिमांड भी है. ओनलीफैन की इस मॉडल (OnlyFans Model) की मानें तो वो बालों वाली कांख की तस्वीरों को ऑनलाइन बेचकर वर्तमान में करीब 20 हजार डॉलर हर महीने कमा रही है. ओनलीफैन्स पर बड़े हिट के बाद उसने अपनी दिन की नौकरी तक छोड़ दी और पूरे दिन खुद को सेक्सी कंटेंट बनाने में व्यस्त कर दिया.
20 वर्षीय चेरी ने द पोस्ट को बताया कि मैं हमेशा से एक सेक्सुअल इंसान रही हूं और खुद को यौन रूप से व्यक्त करना पसंद करती हूं. मुझे अपने इस काम से इतना ज्यादा प्यार है कि मैं सप्ताह के सातों दिन और हर रोज 12 से 14 घंटे काम करती हूं. मैं ऐसा सिर्फ इसलिए कर पाती हूं, क्योंकि मुझे इस काम से बहुत प्यार है.
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
चेरी की मानें तो कांख की बालों की शेविंग रोकने का उनका फैसला समाजशास्त्र पाठ्यक्रम से प्रेरित था, जिसमें वो स्कूल छोड़ने से पहले भाग ले रही थीं. हालांकि मॉडल ने कई सालों तक शेविंग की, लेकिन फिर उन्होंने अपनी कांख के बालों को शेव न करने का फैसला किया और इस मॉडल के चाहने वाले उन्हें इसी अंदाज में काफी पसंद करते हैं.
यह भी देखें-
View this post on Instagram
चेरी का कहना है कि फैन्स अक्सर उनसे अपने प्यार को व्यक्त करते हैं और इस बात से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है कि वो अपनी कांख के बालों को शेव नहीं करती हैं. इसके अलावा मॉडल ने यह भी बताया कि फैन्स उन्हें देवी के रूप में देखते हैं और वो उनके सपनों की महिला हैं. इतना सबकुछ उन्हें बेहद खास होने का एहसास दिलाता है. मॉडल के फैन्स उनके सेक्स कंटेंट्स को देखने के लिए बेताब रहते हैं. वो अपने फैन्स के लिए सेक्सी फोटो और वीडियो वीडियो बनाती हैं. इसके अलावा वो अपने इस्तेमाल किए हुए अंडरवियर भी ऑनलाइन बेचकर मोटी कमाई करती हैं.