बस स्टैंड पर बैठे लड़के की छाती पर चढ़ी बस, Viral Video में देखें कैसे बाल-बाल बची उसकी जान
लड़के की छाती पर चढ़ी बस (Photo Credits: X)

Accident Viral Video: मौत एक अंतिम सत्य है, जिसे कोई नहीं मिटा सकता है और इसका सामना हर इंसान को करना ही पड़ता है. हालांकि मौत कब और कहां आ जाए, इसके बारे में कहा नहीं जा सकता है. कभी चलते फिरते ही किसी की मौत हो जाती है तो कभी घर में बैठे-बैठे कोई मौत की आगोश में समा जाता है, लेकिन कई बार लोग यमराज को धोखा देकर भी अपनी जान बचाने में भी कामयाब हो जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़का बस स्टैंड (Bus Stand) पर बैठा होता है, तभी एक तेज रफ्तार बस आती है और उसकी छाती पर चढ़ जाती है, लेकिन इस हादसे में चमत्कारिक ढंग से लड़के की जान बाल-बाल बच जाती है.

एक्स पर इस वीडियो को @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 426.4k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- इसे कहते हैं मौत को छूकर टक्क से वापस आना, जबकि दूसरे ने लिखा है- यह घटना किसी चमत्कार से कम नहीं है भाई. यह भी पढ़ें: Viral Video: लाइव स्ट्रीम के दौरान स्ट्रीमर को कार ने मारी टक्कर, खौफनाक घटना का वीडियो ऑनलाइन वायरल

बस स्टैंड पर बैठे लड़के की छाती पर चढ़ी बस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना कुमिली गांव के रहने वाले विष्णु की है, जो 2 दिसंबर को शाम सात बजे के दौरान इडुक्की के कट्टप्पना बस स्टैंड पर बैठकर अपना फोन चला रहा था. इस दौरान अचानक से एक तेज रफ्तार बस आती है और बस का अगला हिस्सा उसकी छाती पर चढ़ जाता है. हालांकि तुरंत ही ड्राइवर बस को बैक कर लेता है, जिसके चलते लड़के को ज्यादा लगती नहीं है और उसकी जान बाल-बाल बच जाती है.