सोशल मीडिया पर आजकल चीन के एक बस एक्सीडेंट का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. जी हां दक्षिण पश्चिम चीन में चलती बस में चालक और एक यात्री के बीच झगड़े के चलते एक बस नदी में गिर गई जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई. इसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. रविवार को हुई दुर्घटना के इस वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक महिला किसी वस्तु से चालक के सिर पर प्रहार करती है और ड्राईवर को उसपर हाथ उठाने के लिए विवश करती है.
वीडियो को देखने पर पता चलता है कि महिला किसी ठोस वस्तु से ड्राईवर पर प्रहार करती है. जिसके बाद बस ड्राईवर झटके से व्हील को बांयी तरफ घुमाता है और बस सामने की ओर से आ रहे यातायात में चली जाती है. दक्षिण पश्चिम चॉगकांग शहर के यांग्त्जी नदी में पुल पार करते वक्त बस रैलिंग को तोड़कर नदी में गिर गई. पुलिस ने 13 शवों को नदी से बाहर निकाला है जबकि दो लोग लापता है. बस में 15 यात्री सवार थे.
A 48-year-old woman, Liu, was angry that the bus had missed her stop. So she hit the bus drive with her cell phone. The bus plunged 50m (164ft) off a bridge into the Yangtze River in Chongqing on Sunday - at least 13 people died and two are missing. pic.twitter.com/SfgxNiYQgn
— phsphd (@phsphd1) November 2, 2018
स्थानीय पुलिस के अनुसार 48 वर्षीय महिला यात्री का बस स्टाप पीछे छूट जाने के कारण वह बस के चालक से झगड़ा कर रही थी, और उसे उतारने के लिए कह रही थी. पुलिस ने बताया कि जब चालक ने मना कर दिया तो दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गयी.