अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर Burger King के ट्वीट से सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

पूरी दुनिया में सोमवार यानी आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 की धूम मची हुई है. इसी कड़ी में महिला दिवस के शुभअवसर पर बर्गर किंग ने भी ट्वीट करते हुए महिलाओं को शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन कंपनी के एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. फूड चेन चलाने वाली कंपनी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'औरतों की जगह किचन में.'

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर Burger King के ट्वीट से सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
बर्गर किंग (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली, 8 मार्च: पूरी दुनिया में सोमवार यानी आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 (International Women's Day 2021) की धूम मची हुई है. इसी कड़ी में महिला दिवस के शुभअवसर पर बर्गर किंग (Burger King) ने भी ट्वीट करते हुए महिलाओं को शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन कंपनी के एक ट्वीट से सोशल मीडिया (Social Media) पर हंगामा मच गया है. फूड चेन चलाने वाली कंपनी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'औरतों की जगह किचन में.'

बर्गर किंग के इस ट्वीट के बाद से लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया है. इस मामले में केएफसी (KFC) भी पीछे नहीं रही. केएफसी ने भी अपने तरीके से बर्गर किंग को आड़े हाथों लिया है. कंपनी ने हालांकि अपनी इस ट्वीट के बाद एक अन्य ट्वीट में लिखा है, 'हमारे किचन में सिर्फ 20 प्रतिशत शेफ ही महिलाएं हैं. यदि महिलाएं हमारे साथ जुड़ना चाहती हैं तो उनका स्वागत है. हम इस क्षेत्र में महिलाओं की संख्या बढ़ाकर लिंगानुपात को बदलना चाहते हैं. इसको लेकर हम एक अभियान पर हैं.'

यह भी पढ़ें- International Women's Day 2021: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने वाराणसी स्थित अस्सी घाट पर पढ़ा 'शिव तांडव स्तोत्र', देखें वीडियो

इसके बावजूद भी जब यूजर्स कंपनी को ट्रोल करते रहे तो एक अन्य ट्वीट में बर्गर किंग द्वारा लिखा गया, 'हमें महिलाओं के लिए एक नया स्कॉलरशिप प्रोग्राम लॉन्च करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है. इससे बर्गर किंग की महिला कर्मचारियों को अपने सपने को पूरा करने में मदद मिलेगी.'

वहीं बर्गर किंग के पहले ट्वीट पर दूसरी फूड चेन कंपनी केएफसी ने लिखा है, 'जब आपने यह ट्वीट किया उसके तत्काल बाद ही इसे डिलीट करने का सबसे सही समय था. लेकिन आपने ऐसा नहीं किया है तो दूसरा सबसे सही समय अब है.'


संबंधित खबरें

Baby Doll Archi: Viral Video से लेकर Photos तक, Archita Phukan 'बेबी डॉल आर्ची' कैसे बनीं सोशल मीडिया सेंसेशन?

Rani Chatterjee Video: साड़ी पहन रानी चटर्जी ने पोस्ट किया वीडियो, तड़पोगे तड़पा लो'........ गाने पर उनकी अदाएँ देख फैंस हुए दीवाने!

Fact Check: क्या भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजली ने दी शुभमन गिल को स्टैंडिंग ओवेशन? जानिए विंबलडन 2024 की वायरल फोटो की सच्चाई

Fact Check: मंत्रियों की आलोचना करने पर इंडियन नेवी का अफसर बर्खास्त? वायरल लेटर निकला फर्जी, साबित हुआ पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा

\