#BoycottAmazon ट्विटर पर हो रहा है ट्रेंड, हिंदू देवताओं की तस्वीरों का किया गलत इस्तेमाल

लोगों ने इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया. इसी का नतीजा है कि ट्विटर पर #BoycottAmazon ट्रेंड कर रहा है.

अमेजन (Photo Credits: PTI)

#BoycottAmazon ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन (Amazon) ने हिंदू (Hindu) देवताओं की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. दरअसल, अमेजन अपनी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, भगवान बुद्ध समेत अन्य देवताओं की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर पैरदान की बिक्री की कर रहा है. अमेजन की इस हरकत की खबर जैसे ही यूजर्स को लगी उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर इसका जमकर विरोध करना शुरू कर दिया और फिर इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया. इसी का नतीजा है कि ट्विटर पर #BoycottAmazon ट्रेंड कर रहा है.

लोग ट्विटर पर इसके खिलाफ अभियान चलाते हुए #BoycottAmazon के साथ ट्वीट कर रहे हैं. इसके साथ ही लोग अमेजन के ऐप को अनइंस्टॉल कर के उसका स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं और दूसरे लोगों से भी अमेजन ऐप को अनइंस्टॉल करने के लिए कह रहे हैं. लोग अमेजन की इस हरकत की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- #BoycottPaytm: UN में चीन ने फिर दिया धोखा, लोगों ने की Paytm को बायकॉट करने की अपील

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अमेजन ने ऐसी हरकत की है. इससे पहले अमेजन अपनी वेबसाइट पर तिरंगे से बने पैरदान और गांधी जी के प्रिंट वाली चप्पलों को बेच रहा था. हालांकि लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर काफी विरोध होने के बाद अमेजन ने अपने वेबसाइट से इसे हटा लिया था.

Share Now

\