Bizarre! इंडोनेशियाई महिला का दावा- हवा के झोंके से हुई प्रेग्नेंट, गर्भवती होने के एक घंटे बाद दिया बच्चे को जन्म

इंडोनेशियाई महिला ने हाल ही में एक अजीबो-गरीब दावा किया है. महिला का दावा है कि वह हवा के झोंके से गर्भवती हो गई और गर्भवती होने के घंटे भर बाद ही उसने बच्चे को जन्म दिया. इंडोनेशियाई पुलिस इस विचित्र मामले की जांच कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, 25 वर्षीय सीती जैनाह नाम की महिला ने का दावा है कि हवा के झोंके से गर्भवती होने के एक घंटे बाद ही उसने बच्चे को जन्म दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

इंडोनेशियाई महिला (Indonesian Woman) ने हाल ही में एक अजीबो-गरीब दावा किया है. महिला का दावा है कि वह हवा के झोंके से गर्भवती (Pregnant By a Gust of Wind) हो गई और गर्भवती होने के घंटे भर बाद ही उसने बच्चे को जन्म दिया. इंडोनेशियाई पुलिस इस विचित्र मामले की जांच कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, 25 वर्षीय सीती जैनाह (Siti Zainah) नाम की महिला का दावा है कि हवा के झोंके से गर्भवती होने के एक घंटे बाद ही उसने बच्चे को जन्म दिया. महिला ने पिछले हफ्ते ही दक्षिणी इंडोनेशिया (Southern Indonesia) के पश्चिमी जावा (West Java) प्रांत में स्थित सियानजुर (Cianjur) शहर में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.

महिला ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वह अपने लिविंग रूम में थी, तब उसके घर में हवा का झोंका आया और महज 15 मिनट बाद ही उसके पेट में दर्द होने लगा. महिला का दावा है कि उसके पेट का दर्द तेजी से बढ़ने लगा, जिसके बाद उसे कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया. यह भी पढ़ें: अजीबो-गरीब इलाज! WhatsApp पर फेक COVID Cure वीडियो देखने के बाद मां और बच्चों ने चार दिन किया पेशाब का सेवन

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महिला का कहना है कि दोपहर की प्रार्थना के बाद वह जमीन पर झुकी, तभी अचानक उसे लगा कि हवा का एक झोंका उसके प्राइवेट पार्ट में प्रवेश कर रहा है. उसकी विचित्र गर्भावस्था की खबर शहर में आग की तरह फैल गई और यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका वजन 2-9 किलोग्राम बताया जा रहा है.

सिदुन के सामुदायिक क्लिनिक के निदेशक इमान सुलेमान की मानें तो यह संभावना है कि महिला एक गुप्त गर्भावस्था का अनुभव कर रही थी, जिसमें महिला अपने गर्भावस्था के बारे में अनजान होती है और ऐसा तब तक होता है जब तक उसे लेबर पेन नहीं होता. हालांकि बच्ची के जन्म के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू करने के लिए सीती के घर का दौरा किया और सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया.

Share Now

\