बिहार के सीतामढ़ी में सड़क पर बिखरा मिला चांदी, लूटने के लिए लोगों के बीच मची होड़
बिहार से एक बार फिर अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, बिहार के सीतामढ़ी जिले में सड़क पर चांदी मिलने की बात सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीतामढ़ी के सुरसंड में यह घटना हुई है. बुधवार सुबह जब लोगों को इस बात का पता चला तब से वे हैरान हैं. इलाके में 'चांदी की बारिश' की अफवाह उड़ी हुई है.
बिहार (Bihar) से एक बार फिर अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले में सड़क पर चांदी (Silver) मिलने की बात सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीतामढ़ी के सुरसंड (Sursand) में यह घटना हुई है. बुधवार सुबह जब लोगों को इस बात का पता चला तब से वे हैरान हैं. इलाके में 'चांदी की बारिश' की अफवाह उड़ी हुई है. सड़क पर बिखरे चांदी को लूटने के लिए लोगों के बीच होड़ मची हुई है. जिसे जो बर्तन मिला उसे लेकर वह सड़क पर बिखरे चांदी के बूंदों को चुन-चुनकर उठा रहा है और अपने घर ले जा रहा है.
सड़क पर बिखरे चांदी के बंदूों को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. लोगों को लग रहा है कि कोई चोर या फिर तस्कर चांदी के इन बूंदों को बोरे में भरकर इस सड़क से गुजरा रहा होगा. बोरी फटने के कारण चांदी के बूंदें सड़क पर गिरती चली गईं. यह भी पढ़ें- बिहार के मधुबनी में आसमान से गिरा 'अजीबोगरीब पत्थर', चुंबक चिपकने से लोग हैरान, सीएम नीतीश कुमार ने भी किया अवलोकन.
दरअसल, नेपाल बॉर्डर पास में होने के कारण लोग तस्करी की संभावना जता रहे हैं. हालांकि, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले बिहार के मधुबनी (Madhubani) जिले में एक अजीबोगरीब पत्थर मिला था.