मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में BCLL बस में कंडक्टर से मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि बस के कंडक्टर ने जब नौजवान से बस का किराया मांगा तो वह गुस्से में आग बबूला हो गया और कंडक्टर को पीटने लगा. पिटाई का जो वीडियो वायरल हुआ है. पिटाई के बाद मामले की शिकायत जहांगीराबाद थाने में दर्ज हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
Video:
BCLL की बस मे कंडक्टर से फिर हुई मारपीट। CCTV फुटेज आया सामने। वर्दी पहना एक युवक कंडक्टर से मारपीट करता हुआ कैमरे मे कैद। जहांगीराबाद थाने मे मामला दर्ज। युवक NCC केडेट या पुलिस कर्मी इसका नहीं लगा पता। पुलिस जाँच मे जुटी pic.twitter.com/TNViTZRMxs
— भीम सिंह मीणा ☀ Bheem Singh Meena (@bheemsinghmeena) September 14, 2022











QuickLY