4 कुत्तों ने अपने मालिक और उनके परिवार की सांप से बचाई जान, किंग कोबरा को मारकर दी जान
कुत्ते सबसे वफादार और समझदार जानवर होते हैं. हर मुश्किल घड़ी में वो अपने मालिक से वफादार रहते हैं. एक बार फिर कुत्तों ने अपनी वफादारी की मिसाल कायम की है. चार पालतू कुत्तों ने जहरीले कोबरा सांप से मालिक और उसके परिवार को बचाकर वफादारी दिखाई है...
कुत्ते सबसे वफादार और समझदार जानवर होते हैं. हर मुश्किल घड़ी में वो अपने मालिक से वफादार रहते हैं. एक बार फिर कुत्तों ने अपनी वफादारी की मिसाल कायम की है. चार पालतू कुत्तों ने जहरीले कोबरा सांप से मालिक और उसके परिवार को बचाकर वफादारी दिखाई है. ये मामला मंगलवार 16 अप्रैल की रात का है. कुत्तों का कोबरा सांप से लड़ता हुआ वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. भागलपुर में साहेबगंज कॉलोनी में रहने वाली डॉक्टर पूनम मोसेस ने चार कुत्ते पाल रखे थे. मंगलवार की रात सभी कुत्ते अचानक भौंकने लगे. घर वालों को समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक ये भौंक क्यों रहे हैं. उन्होंने जब बाहर जाकर देखा तो उनके कुत्ते कोबरा सांप को मार रहे थे. मार-मारकर उन्होंने सांप को अधमरा कर दिया था. कुछ देर बाद तीन कुत्ते वहीं बेहोश होकर गिर पड़े और एक कुत्ता लगातर सांप को मारता रहा. सीसीटीवी फूटेज देखने के बाद डॉक्टर पूनम को पता चला कि कोबरा सांप घर में घुसना चाह रहा था. लेकिन कुत्तों ने उसे देख लिया और सांप पर एक साथ धावा बोल दिया. कुत्तों ने अपने नाखूनों से सांप को घायल कर दिया.
यह भी पढ़ें: एक्सिडेंट में हो गई थी मालिक की मौत, कुत्ता 80 दिनों तक करता रहा इंतजार, VIDEO देख रो पड़ेगे आप
कोबरा सांप को मारते-मारते सभी कुत्तों ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी. सांप ने कुत्तों को काट लिया था जिसकी वजह से चारों की मौत हो गई. डॉक्टर पूनम के अनुसार उन्होंने चारों कुत्तों को बचपन से पाला था. वे उनके लिए परिवार के सदस्य की तरह थे. उनकी मौत के बाद पूरा मोसेस परिवार सदमें में है. इन कुत्तों की वफादारी के चर्चे आस-पड़ोस में हो रहे हैं.