मोटरसाइकिल की सवारी का भालू ने उठाया लुत्फ, लोगों को देख सेलिब्रिटी की तरह हवा में हिलाया हाथ (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भालू मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर की सैर करता दिख रहा है और लोगों को देख वो किसी सेलिब्रिटी की तरह हवा में अपने हाथ हिलाता हुआ भी नजर आता है. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. बेशक जंगली जानवरों (Wild Animals) को देख लोग उनसे उचित दूरी बनाकर रखना पसंद करते हैं, जबकि कई लोग इन जानवरों के साथ न सिर्फ दोस्ताना व्यवहार रखते हैं, बल्कि खूंखार जंगली जानवरों को अपना पालतू भी बना लेते हैं. उन्हें न सिर्फ कुछ लोग अपने घरों में पालते हैं, बल्कि उन्हें अपने साथ घूमाने के लिए भी ले जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें भालू (Bear) मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर की सैर करता दिख रहा है और लोगों को देख वो किसी सेलिब्रिटी की तरह हवा में अपने हाथ हिलाता हुआ भी नजर आता है. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है- मोटरसाइकिल साइडकार पर सवार एक भालू लोगों की ओर हाथ हिला रहा है. रूस में एक सामान्य दिन.' शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 15.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपने बच्चों के साथ सड़क पार करती दिखी मां भालू, वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन
मोटरसाइकिल पर बैठकर शहर की सैर करता भालू
आपको बता दें कि रूस में लोग भालुओं के साथ अन्य पालतू जानवरों की तरह व्यवहार करते हैं और उन्हें अपना पालतू भी बनाकर रखते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से तकरीबन 113 किलो का एक भालू बाइक की साइडकार में बैठकर रूस के आर्कान्जेस्क शहर की सड़क पर सैर कर रहा है. जब उसकी नजर लोगों पर पड़ती है तो वो उन्हें देखकर किसी सेलिब्रिटी की तरह हवा में हाथ हिलाने लगता है. हालांकि यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है.