पाकिस्तान: 121 सालों से बेड़ियों में जकड़ा है ये बरगद पेड़, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
जंजीरों में जकड़ा बरगद का पेड़, (फोटो क्रेडिट्स: Youtube)

पाकिस्तान (Pakistan) में एक ऐसा पेड़ है जिसे बेड़ियों से जकड़कर रखा गया है और इसे कुछ सालों से नहीं बल्कि 121 सालों से जकड़कर रखा गया है. ये पेड़ बरगद का पेड़ पाकिस्तान के खैबर पखतूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में है. ये पाकिस्तान के लांडी कोटल (Lanḍi Kotal) आर्मी में लगा है. इस बरगद के पेड़ की गिरफ्तारी के पीछे दिलचस्प कहानी है. एक पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक 1898 में नशे में धुत्त ब्रिटिश अफसर जेम्स स्क्वायड लांडी कोटल आर्मी कैंटोनमेंट में टहल रहा था. तब उसे महसूस हुआ कि पेड़ उसका पीछा कर रहा है वो बुरी तरह से घबरा गया. उसने सैनिकों को कहकर पेड़ को जंजीरों में जकड़वा दिया.

जैसा की आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि पेड़ आज भी मोटी- मोटी जंजीरों से जकड़ा हुआ है. पेड़ के ऊपर एक बोर्ड लगा हुआ है और उस पर लिखा है 'आई एम अंडर अरेस्ट'. इस हादसे को 121 साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी पेड़ पर की जंजीरों को नहीं हटाया गया है. बेड़ियों में जकड़े हुए इस पेड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिटिश शासक बहुत क्रूर थे. उन्होंने एक बरगद के पेड़ को बड़ी ही क्रूरता से जकड़ा. इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि वो इंसानों पर भी बहुत जुल्म ढाते होंगे.

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का अनोखा मंदिर, लाल मिर्च पावडर से होता है यहां अभिषेक, फिर चलना पड़ता है अंगारों पर

यहां के लोगों का कहना है कि बेड़ियों से जकड़ा हुआ ये बरगद का पेड़ ब्रिटिश राज के काले कानूनों में से एक British Raj Frontier Crimes Regulation (FCR) ड्रेकोनियन फ्रंटियर क्राइम रेगुलेशन कानून की क्रूरता को दुनिया के सामने लाता है. पाकिस्तान के लोगों के लिए जंजीरों में जकड़ा ये पेड़ एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी बन गया है. लोग दूर-दूर से जंजीरों मे जकड़े हुए इस पेड़ को देखने आते हैं और इसके साथ फोटो भी खिचवाते हैं.