तेज हवाओं की वजह से लैंडिंग के दौरान बिगड़ा विमान का संतुलन, Viral Video में देखें कैसे पायलट की समझदारी से टला बड़ा हादसा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण लैंडिंग के दौरान अचानक विमान का संतुलन बिगड़ जाता है. हालांकि इस विकट परिस्थिति में पायलट अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए एक बड़े हादसे को टालने में कामयाब हो जाता है. पायलट तेज हवाओं का सामना करते हुए वह विमान को लैंड कराने में सफल हो जाता है.

लैंडिंग के दौरान बिगड़ा विमान का संतुलन (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: फ्लाइट में सफर करना भला किसे पसंद नहीं आता है, लेकिन कई बार खराब मौसम या विमान (Plane) में आई तकनीकी खराब के कारण सुखद हवाई सफर दुखदाई भी बन जाता है. खराब मौसम में बीच विमान के संतुलन बिगड़ने और विमान के पायलट (Pilot of Plane) की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल जाने की कई खबरें तो आपने पहले भी सुनी या देखी होगी. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण लैंडिंग के दौरान अचानक विमान का संतुलन बिगड़ जाता है. हालांकि इस विकट परिस्थिति में पायलट अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए एक बड़े हादसे को टालने में कामयाब हो जाता है.

इस घटना के वीडियो को ब्रिटिश अखबार द सन ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 3.7M व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 96 लोगों ने रीट्वीट और 366 लोगों ने लाइक किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- भारी क्रॉसविंड यानी तेज हवाओं के बीच ब्रिस्टल हवाई अड्डे (Bristol Airport) पर पायलट ने प्लेन को किया लैंड. यह भी पढ़ें: Shocking! महिला ने सेल्फ डिफेंस में उतारा पति को मौत के घाट, फिर उसके Penis को फ्राइंग पैन में पकाया, जानें कहां हुई यह घटना

देखें वीडियो-

घटना इंग्लैंड के ब्रिस्टल एयरपोर्ट की बताई जा रही है, जहां एक विमान लैंड करने वाला था, तभी तेज हवाओं के बीच विमान फंस जाता है. आसमान में छाए काले बादल और चारों ओर धूल भरी आंधी व तेज हवाओं के बीच विमान हवा में ही लहराने लगता है. विमान तेज हवा की चपेट में आकर हवा के रुख के साथ-साथ उड़ने लगता है. हालांकि विमान का पायलट हार नहीं मानता है और तेज हवाओं के बीच वह विमान को लैंड कराने की कोशिश करता है. पायलट धीरे-धीरे विमान को रनवे पर उतारना शुरु करता है और कुछ ही देर में तेज हवाओं का सामना करते हुए वह विमान को लैंड कराने में सफल हो जाता है.

Share Now

\