Baby Elephant: थाईलैंड में गन्ना खाते हुए पकड़े जाने पर पोल के पीछ छुपता दिखा नन्हा हाथी, मनमोहक तस्वीर हुई वायरल

थाइलैंड में एक हाथी गन्ना खा रहा था, लेकिन जैसी ही उसकी चोरी पकड़ी गई वो एक पोल के पीछे छिपने की कोशिश करने लगा. बताया जाता है कि गन्ना खाते हुए हाथी को जब अधिकारियों ने पकड़ा तो वह उनकी नजरों से बचने के लिए एक पोल के पीछे छुप गया. इस नन्हे हाथी की तस्वीर ऑनलाइन शेयर की गई, जो जम्बो-डम्बों का एक बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहा है.

पोल के पीछे छुपा हाथी (Photo Credits: Facebook)

Baby Elephant Adorable Pic: नन्हे हाथियों (Baby Elephant) के कई वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आती हैं. इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक नन्हे हाथी की बहुत ही प्यारी और मनमोहक तस्वीर वायरल हो रही है, लेकिन इस तस्वीर से जुड़ी घटना को जानने के बाद आपको भी हाथी (Elephant) की इस क्यूटनेस से भरी शरारत पर प्यार आ जाएगा. दरअसल, थाइलैंड (Thailand) में एक हाथी गन्ना (Sugarcane) खा रहा था, लेकिन जैसी ही उसकी चोरी पकड़ी गई वो एक पोल के पीछे छिपने की कोशिश करने लगा. बताया जाता है कि गन्ना खाते हुए हाथी को जब लोगों ने पकड़ा तो वह उनकी नजरों से बचने के लिए एक पोल के पीछे छुप गया. इस नन्हे हाथी की तस्वीर ऑनलाइन शेयर की गई, जो जम्बो-डम्बो (Jumbo-Dumbo) का एक बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहा है.

यह घटना उत्तरी थाईलैंड के चियांग माई में हुई थी, जहां जंगली हाथी बड़ी संख्या में पाए जाते हैं, लेकिन यह सबसे प्यारा अपराधी है. नन्हा हाथी एक किसान के खेत में कुछ गन्ने खा रहा था, जब स्थानीय लोग उसके पास पहुंचे तो पकड़े जाने के डर से हाथी ने एक पतले पोल के पीछे छुपने की कोशिश की. जाहिर है वह इतने पतले पोल के पीछे छिप नहीं सकता है और अब सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है. यह भी पढ़ें: Elephant Viral Video: नन्हे हाथी के क्षेत्र में शख्स ने किया अतिक्रमण तो उसे ऐसे सिखाया सबक, वायरल वीडियो देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

देखें तस्वीर-

क्यों? यह तस्वीर है ना सच में प्यारी? नन्हे हाथी की इस तस्वीर को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं. नन्हे हाथी कई बार बहुत प्यारे होते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार नन्हे हाथियों के प्यारे वीडियो वायरल हो चुके हैं और यूजर्स का दिल जीत चुके हैं.

Share Now

\