Elephant Viral Video: बढ़ती आबादी के कारण जंगलों की अंधाधुंध कटाई का सिलसिला जारी है. जंगलों (Forest) की कटाई के कारण जंगली जानवरों (Wild Animals) और वन्यजीवों (Wild Life) के जीवन पर संकट मंडराने लगा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी (Baby Elephant) अपने क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहे एक शख्स को अपने अंदाज में सबक सिखाता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसे देख यकीकन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- आपने हमारे क्षेत्र में पर्याप्त अतिक्रमण किया है.
वैसे तो आपने अब तक सोशल मीडिया पर हाथियों के अनगिनत वीडियो देखे होंगे, लेकिन ऐसा वीडियो शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. महज 6 सेकेंड का यह वीडियो काफी कुछ बयां कर रहा है. शेयर किए जाने के महज कुछ ही घंटे में यह वायरल हो गया और इसे अब तक 16k से अधिक व्यूज और 1kसे अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Elephant Enjoys Bath Time: पानी में लोटपोट होकर स्नान का लुत्फ उठाते 9 साल के अनाथ हाथी का प्यारा वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
देखें वीडियो-
You have encroached enough into our territory... pic.twitter.com/kAqVhps9WO
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) October 26, 2020
वीडियो में एक जंगल नजर आ रहा है, जिसमें दो हाथी दिखाई दे रहे हैं. नन्हे हाथी के पैरों के पास एक शख्स ऐसे सहमा सा बैठा है, जिसे देख लग रहा है कि शायद वो गिर गया है और उठ नहीं पा रहा है. यहां उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि अपने जंगल में शख्स को देखकर नन्हे हाथी को गुस्सा आ जाता है और वो अतिक्रमण करने वाले शख्स को सबक सिखाने के लिए अपने पैरों से जोरदार किक मारता है, जिससे वो शख्स झटके में एक स्थान से दूसरे स्थान पर उछलकर पहुंच जाता है.