बत्तखों के साथ खेलते समय धड़ाम से गिरा नन्हा हाथी, क्यूटनेस से भरे इस Viral Video को देख मुस्कुरा देंगे आप
नन्हे हाथियों के कई दिलचस्प वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इस बीच नन्हे हाथी का क्यूटनेस से भरा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी बत्तखों के साथ खेल रहा है, लेकिन खेलते-खेलते वो फिसल जाता है और धड़ाम से गिर जाता है. क्यूटनेस से भरे इस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
Viral Video: बच्चे चाहे इंसान (Human Being) के हो या फिर किसी जानवर (Animal) के, हर किसी का बचपना बहुत खूबसूरत होता है. नन्हे बच्चों की नटखट अटखेलियां, मस्ती, उछल कूद इत्यादि काफी मनमोहक होता है. जानवरों में अगर नन्हे हाथियों (Baby Elephants) की बात करें तो नन्हे हाथियों के कई दिलचस्प वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इस बीच नन्हे हाथी का क्यूटनेस से भरा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी बत्तखों (Ducks) के साथ खेल रहा है, लेकिन खेलते-खेलते वो फिसल जाता है और धड़ाम से गिर जाता है. क्यूटनेस से भरे इस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है-यह जीवन की छोटी चीजें हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 54.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 692 लोगों ने रीट्वीट और 5,023 लोगों ने लाइक किया है. यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- जानवर हो या इंसान सबकी मां सुरक्षा भी करती है और प्यार भी, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- मौज कर जी ले भाई अपने बचपन को. यह भी पढ़ें: केयरटेकर से अपनी सूंड की मसाज करवाते दिखा नन्हा हाथी, मनमोहक वीडियो जीत लेगा आपका दिल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियों में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी बत्तखों के साथ खेल रहा है. छोटा हाथी दौड़-दौड़ कर बत्तखों को वहां से भगाने की कोशिश कर रहा हैं, लेकिन तभी उसका पैर फिसल जाता है और वो जमीन पर धड़ाम से गिर जाता है. हालांकि वो फौरन जमीन से उठकर खड़ा भी हो जाता है और भागकर अपनी मां के पास पहुंचता है, जो पास में खड़ी होकर अपने बच्चे को खेलते हुए देख रही थी.