Ayatollah Khamenei Creates Twitter Account in Hindi: ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामनेई ने बनाया हिंदी ट्विटर अकाउंट, देखें पहला ट्वीट

इस अकाउंट से अभी तक दो ट्वीट किए गए हैं. इसमें पहला ट्वीट था, 'अल्लाह के नाम से, जो अत्यंत कृपाशील और दयावान है.' इस अकाउंट से अभी तक 7 लोगों को फॉलो किया गया है. इस अकाउंट में फ़ॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

आयतुल्लाह सय्यद अली खामनेई (Photo Credit: Instagram)

तेहरान: ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह सय्यद अली खामनेई (Ayatollah Sayyid Ali Khamenei) ने हिंदी भाषा में एक ट्टिटर अकाउंट बनाया है. इस ट्वीटर अकाउंट में उनका नाम भी हिंदी मे है और हिंदी भाषा में ही ट्वीट किए जा रहे हैं. खामनेई ने हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी ट्विटर अकाउंट बनाए हैं. इनमें फारसी, अरबी, उर्दू, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी और अंग्रेजी भाषाएं शामिल हैं. हिंदी भाषा में जो अकाउंट बनाया गया है उसके बायो में लिखा गया है. 'इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता'

इस अकाउंट से अभी तक दो ट्वीट किए गए हैं. इसमें पहला ट्वीट था, 'अल्लाह के नाम से, जो अत्यंत कृपाशील और दयावान है.' इस अकाउंट से अभी तक 7 लोगों को फॉलो किया गया है. इस अकाउंट में फ़ॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

अन्य भाषाओं में भी बनाए अकाउंट 

कई भाषाओं में ट्वीटर अकाउंट के साथ खामनेई स्पष्ट रूप से अधिक लोगों तक पहुंचना चाहते हैं. वे अपने विवादित ट्वीट के कारण अक्सर चर्चा में रहे हैं. उनका कार्यालय अपने ट्वीट में अक्सर इजरायली शासन की निंदा करता है, जिसमें फिलिस्तीनी भूमि को नियुक्त करना और अंतर्राष्ट्रीय कानून की अवहेलना शामिल है. उनकी आलोचनाओं को अक्सर यहूदियों के लिए "घृणा" के रूप में देखा जाता है.

हालांकि, इस साल मई में खामनेई ने ट्विटर पर एक स्पष्टीकरण पोस्ट किया. "जायोनी शासन को खत्म करने का मतलब यहूदियों को खत्म करना नहीं है. हम यहूदियों के खिलाफ नहीं हैं. इसका मतलब थोपे गए शासन को खत्म करना है, जिससे मुस्लिम, ईसाई और यहूदी फिलिस्तीन खुद की सरकार को चुन सकते हैं. साथ ही विदेशियों और ठगों को बाहर कर सकते हैं, जैसे नेतन्याहू. बता दें कि आयतुल्लाह सय्यद अली खामनेई को ईरान और शियाओं का सबसे बड़ा नेता माना जाता है.

Share Now

\