फैमिली फंक्शन हो या फिर कोई धार्मिक कार्यक्रम, आजकल हर खुशी का पल कैमरे में कैद हो रहा है. छोटे-मोटे फंक्शन भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं और लोग अपने डांस मूव्स से सबका दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आंटी ने अपने जोरदार डांस से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. मजे की बात ये है कि ये डांस किसी भजन या क्लासिकल धुन पर नहीं, बल्कि एक धांसू भोजपुरिया गाने पर हुआ है.
हरी साड़ी वाली आंटी का स्वैग!
वीडियो में देखा जा सकता है कि हरी साड़ी पहने आंटी ने अपना पल्लू कसकर बांध लिया और 'नदिया बीच नैया डोले' गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं. आंटी का एक्सप्रेशन, एनर्जी और मूव्स देख कर ऐसा लग रहा है मानो वह स्टेज शो करने आई हों.
घर की बाकी महिलाएं भी आंटी के इस जबरदस्त डांस का भरपूर आनंद ले रही हैं. एक और आंटी तो इतनी खुश हुईं कि उन्होंने नाचती हुईं आंटी पर नोट उड़ाने का स्टेप भी कर डाला! सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इसे अब तक 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
आंटी के ठुमकों पर फायर इमोजी की बारिश!
सोशल मीडिया यूजर्स भी इस डांस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'वाह आंटी जी, जबरदस्त माइंड ब्लोइंग परफॉर्मेंस!' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'एज इज जस्ट ए नंबर, आंटी जी ने तो यंगस्टर्स को भी पीछे छोड़ दिया!' एक तीसरे यूजर ने तो मस्ती में लिख दिया, 'जियो चाची, तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त!' किसी ने लिखा, 'मैदान में पुराने खिलाड़ी उतर चुके हैं!'
View this post on Instagram
क्या आपने देखा ये वायरल वीडियो?
अगर आपने अभी तक ये धमाकेदार वीडियो नहीं देखा है, तो जल्दी से सोशल मीडिया पर सर्च करें और इस एनर्जी से भरपूर डांस का मजा लें. आंटी के ये जबरदस्त मूव्स देखकर आपका भी मन थिरकने लगेगा!













QuickLY