
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो का एक अजीबो-गरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. इस वीडियो में एक युवक मेट्रो के अंदर आराम से अंडा खाता और शराब पीता नजर आ रहा है. ये पूरी घटना मेट्रो के नियमों का खुला उल्लंघन है, लेकिन युवक को इसकी कोई परवाह नहीं दिख रही. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि युवक मेट्रो की आरक्षित सीट पर बैठा है.
वह अपने बैग से एक उबला हुआ अंडा निकालता है और फिर उसे छीलने के लिए मेट्रो की धातु की हैंडरेल का इस्तेमाल करता है, जो न सिर्फ गंदगी फैलाता है बल्कि साफ-सफाई के नियमों की भी अनदेखी है.
दिल्ली मेट्रो में अंडा खाया, शराब पी
दिल्ली मेट्रो में शराब के साथ अंडा खाता नजर आया शख़्स । वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल #delhimetro pic.twitter.com/NmqTDMCqy0
— Yug (@mittal68218) April 7, 2025
हमेशा के लिए मेट्रो से बैन करने की मांग
इसके बाद वह अपने बैग से एक ग्लास निकालता है और उसमें खुलेआम शराब डालकर पीने लगता है. ये सब कुछ एक अन्य यात्री ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुका है. वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. किसी ने इसे 'नेक्स्ट-लेवल मील प्लानिंग' कहा, तो किसी ने युवक को हमेशा के लिए मेट्रो से बैन करने की मांग की.
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस मेट्रो लाइन का है और कब का है. वहीं, DMRC ने भी अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है.
क्या कहता है DMRC का नियम?
DMRC के नियमों के मुताबिक, मेट्रो में खाना खाना और शराब पीना सख्त मना है. हालांकि जून 2023 से दो सील बंद शराब की बोतलें ले जाने की अनुमति है, लेकिन सार्वजनिक रूप से पीना अपराध की श्रेणी में आता है और इसके लिए जुर्माना या जेल हो सकती है.