पर्यटकों को पास आते देख भड़के हाथी ने उन पर किया अटैक, गुस्से में जमकर मचाया उत्पात (Watch Viral Video)
अगर किसी हाथी को गुस्सा आ गया तो वो जमकर उत्पात मचाता है. इसी कड़ी में एक हाथी का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पर्यटकों को करीब आते देख गजराज भड़क उठते है और फिर वो पर्यटकों पर हमला कर देते हैं और जमकर उत्पात मचाते हैं.
Viral Video: आमतौर पर यूं तो हाथियों (Elephants) की गिनती जंगल के सबसे समझदार जानवरों (Animals) में होती है, लेकिन जितना ये अपनी समझदारी के लिए जाने जाते हैं, उतने ही मशहूर ये अपने गुस्से के लिए भी हैं. हालांकि हाथियों को जल्दी गुस्सा नहीं आता है, लेकिन अगर कोई उन्हें जानबूझकर परेशान करता है तो इनका आक्रोश भड़क उठता है और फिर वो परेशान करने वाले को अच्छी तरह से सबक सिखाना भी जानते हैं. अगर किसी हाथी (Elephant) को गुस्सा आ गया तो वो जमकर उत्पात मचाता है. इसी कड़ी में एक हाथी का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पर्यटकों (Tourists) को करीब आते देख गजराज भड़क उठते है और फिर वो पर्यटकों पर हमला कर देते हैं और जमकर उत्पात मचाते हैं.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुधा रामेन ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- कम से कम हम तो यह कर सकते हैं कि उन्हें कम से कम उनके घरेलू क्षेत्र में परेशान न किया जाए. जानवरों का अपना निजी स्थान होता है. कृपया उसका सम्मान करें. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 3.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 41 लोगों ने रीट्वीट और 280 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: झूले में लगे टायर में फंसा पैर तो परेशान हो गया नन्हा हाथी, मां हथिनी ने की बाहर निकलने में मदद (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटकों से काफी दूर एक हाथी दिखाई दे रहा है, फिर कुछ देर बाद एक गाड़ी पर सवार कुछ टूरिस्ट हाथी के करीब आने लगते हैं. पर्यटकों को अपने करीब आते देख जैसे हाथी का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच जाता है और वो तेजी से दौड़ते हुए पर्यटकों की गाड़ी के करीब आने लगता है. इस दौरान कई अन्य हाथी उसके साथ गाड़ी की तरफ दौड़ने लगते हैं. गाड़ी के पास पहुंचते ही हाथी अपनी पूरी ताकत लगाकर गाड़ी को पलट देता है और पर्यटक गाड़ी से नीचे गिर जाते हैं. हाथी के गुस्से को देखकर सभी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगते हैं.