झाड़ियों के बीच रंगीन कंबल पहनकर अटखेलियां करता दिखा नन्हा हाथी, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
नन्हे हाथी का वायरल वीडियो (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर नन्हे हाथियों के मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. नन्हे हाथियों (Baby Elephants) की मस्ती भरी अटखेलियों देखना लोग काफी पसंद भी करते हैं. कभी नहाते, कभी कीचड़ में खेलते और कभी फुटबॉल खेलते नन्हे हाथियों के मनमोहक वीडियो से इंटरनेट भरा पड़ा है. इस बीच नन्हे हाथी का एक और दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बेबी एलिफेंट रंगीन कंबल (Colorful Blanket) पहनकर खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में रंगीन कंबल पहने नन्हे हाथी की अटखेलियां लोगों को खासा आकर्षित कर रही हैं.

इस वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट के नाम से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- 'हाथियों के बच्चों के लिए, खेलने का समय सिर्फ मजेदार ही नहीं होता है, बल्कि सोशल स्किल्स सीखने का भी एक शानदार तरीका है. हाथी की तरह चंचल बनो.' इस वीडियो को अब तक 22.1K व्यूज मिल चुके हैं और इसे 513 रीट्वीट और 2,724 लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: पानी की टंकी में गिरकर फंसा नन्हा हाथी, 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने ऐसे बचाई जान (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी का एक प्यारा बच्चा रंगीन कंबल पहने हुए नजर आ रहा है. बच्चा जंगल में इधर-उधर भागता है, फिर वो झाड़ियों और पत्तियों के साथ मस्ती भरे अंदाज में खेलता है. इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक ने लिखा है- हाथी के बच्चे बहुत प्यारे और क्यूट होते हैं. उसे कबंल में देखना काफी अच्छा लग रहा है. यह मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है.