पानी में दिखा सांप तो शिकारी मगरमच्छ ने किया जबरदस्त अटैक, ऐसे किया पल भर में काम तमाम (Watch Viral Video)

मगरमच्छ का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ पानी में सांप पर जबरदस्त अटैक करता है और पल भर में उसका काम तमाम कर देता है. इस वीडियो को लाइफ एंड नेचर नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मगरमच्छ पानी में सांप का शिकार करता है.

मगरमच्छ ने किया सांप का शिकार (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: पानी में मगरमच्छ (Crocodile) का राज चलता है, इसलिए उसे पानी का बादशाह कहना गलत नहीं होगा. मगरमच्छ (Alligator) पानी के आस-पास आने वाले प्राणियों और जीवों का बहुत ही चालाकी से शिकार करता है. मगरमच्छ का एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ पानी में सांप (Snake) पर जबरदस्त अटैक करता है और पल भर में उसका काम तमाम कर देता है. इस वीडियो को लाइफ एंड नेचर (Life And Nature) नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मगरमच्छ पानी में सांप का शिकार करता है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

शिकारी मगरमच्छ और उसका शिकार बने सांप के इस दिल को दहला देने वाले वीडियो को अब तक 23.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 3 लोगों ने रीट्वीट किया है और इसे 34 लाइक्स मिले हैं. वीडियो में एक मगरमच्छ पानी में दिखाई दे रहा है, जिसकी नजर सांप पर पड़ जाती है और वो उसका शिकार करने के लिए उस पर हमला कर देता है. यह भी पढ़ें: शिकार करने के लिए मगरमच्छ ने चीते पर मारा झपट्टा, Viral Video में देखें कैसे बाल-बाल बची उसकी जान

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप को देखकर मगरमच्छ पहले तो आराम से उसकी तरफ बढ़ता है, ताकि सांप को इसकी भनक न लग सके कि वो उसे पल भर में अपना शिकार बनाने वाला है. सांप इस खतरे से बेखबर होकर मगरमच्छ के पास से गुजरता है, लेकिन तब तक मगरमच्छ उस पर झपट्टा मार देता है और उसे अपने जबड़ों में दबोच लेता है. देखते ही देखते ही पल भर में मगरमच्छ उसका शिकार कर लेता है और उसे अपना निवाला बना लेता है.

Share Now

\