अलादीन के जिन्न और लंगूर ने की कमाल की जुगलबंदी, दोनों के डांस ने खींचा लोगों का ध्यान, देखें मजेदार Viral Video
अलादीन के जिन्न और लंगूर की जुगलबंदी (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है. आए दिन इंटरनेट पर तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें से कई काफी मनोरंजक होते हैं, जिन्हें देख चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, जबकि कई वीडियो हैरान करने वाले भी होते हैं. हालांकि वायरल होने वाले तमाम वीडियोज में कुछ ही ऐसे होते हैं, जो लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ आकर्षिक कर लेते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अलादीन के चिराग से निकलने वाले जिन्न (Aladdin’s Genie) और एक काले मुंह वाले लंगूर (Langur) के बीच कमाल की जुगलबंदी देखने को मिल रही है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर सचिन राव अट्टावर नाम के अकाउंट से शेयर किया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. वीडियो में एक रेसिडेंशियल मोहल्ले के बीच में किसी घर के गेट के पास जिन्न के गेटअप में तैयार होकर एक डांसर जमीन पर परफॉर्म कर रहा है और काले मुंह वाला लंगूर चार दीवारी पर खड़े होकर उसका साथ दे रहा है. दोनों 'माल पिएंगे हम तो माल पिएंगे...' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. यह भी पढ़ें: Python Climbs On Drunk Man: नशे में धुत व्यक्ति पर चढ़ा विशाल अजगर, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

अलादीन के जिन्न और लंगूर की  जुगलबंदी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अलादीन का जिन्न और लंगूर दोनों जबरदस्त जुगलबंदी दिखा रहे हैं. वहीं मोहल्ले के लोग अपने घर, बरामदे, छत और बालकनियों में खड़े होकर उन्हें देख रहे हैं. दोनों अपने परफॉर्मेंस और लोगों का मनोरंजन करने के बदले किसी से कुछ मांगते नहीं दिख रहे हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- भाई बीड़ी कौन सी पिएगा? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ए जिन्न, मेरी भी तीन विश पूरी कर दे.