Asaduddin Owaisi On Ayesha Suicide: आयशा की खुदखुशी पर भावुक हुए असदुद्दीन ओवैसी, कही ऐसी बात जिसे सुनकर विरोधी भी कर रहे हैं तारीफ
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आयशा (Photo Credits: Facebook/YouTube)

नई दिल्ली: इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. दरअसल इस वीडियो में सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में पति की प्रताड़ना से तंग आकर अहमदाबाद (Ahmedabad) की साबरमती नदी (Sabarmati River) में कूदकर जान देने वाली आयशा (Ayesha) की मौत पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दहेज के लिए महिलाओं पर जुर्म करने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाई है. Viral Video: आत्महत्या से पहले युवती ने चेहरे पर मुस्कान के साथ परिवार को दिया ये आखिरी संदेश, साबरमती नदी में कूदकर दी जान, देखें इमोशनल वीडियो

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने आयशा आरिफ खान के सुसाइड पर दुख जताते हुए कहा कहा, ''अहमदाबाद में जो मुसलमान बच्ची का दर्दनाक वीडियो आया है जिसने खुदकुशी कर ली. मैं आप तमाम से अपील कर रहा हूं चाहे आप कोई भी मजहब से हों दहेज की लालच को खत्म करो. अगर तुम मर्द हो तो बीवी पर जुल्म करना मर्दानगी नहीं है. बीवी को मारना मर्दानगी नहीं है. बीवी से पैसा मांगना मर्दानगी नहीं है. तुम मर्द कहलाने के लायक नहीं हो अगर ऐसी हरकत करोगे.''

उन्होंने आगे कहा कि मासूम बच्ची पर जुल्म ढाया गया. पति के मारने-पिटने से तंग आकर उसने जान दे दी. शर्म आनी चाहिए उस परिवारवालों को, जिन्होंने इस बेटी को मजबूर किया है. उन्होंने कहा कि तुम कैसे मर्द हो कि बच्ची को मार रहे हो उनकी जान ले रहो. क्या तुमने इंसानियत मर चुकी है.

कुछ दिन पहले ही पति के जुल्म से तंग आकर गुजरात के साबरमती नदी में कूदकर आयशा ने आत्महत्या कर ली. नदी में कूदने से पहले उस ने दुनिया के लिए एक आखिरी संदेश रिकॉर्ड किया जिसमें उसने कहा कि वह यह कदम दबाव में नहीं कर रही है और उसे खुशी है कि वह अल्लाह से मिलेगी. वीडियो बनाने के बाद उसने उसे अपने परिवार को भेज दिया और फिर नदी में कूद गई. जैसे ही उसके परिवार को वीडियो मिला, उन्होंने पुलिस को सूचित किया. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी. नदी से आयशा का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि पुलिस ने पति आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है.