Ex Porn Star Mia Khalifa ने कहा- तलाक के दौरान ‘सॉरी’ की जगह ‘बधाई हो’ कहना सीखे, लिया ये बड़ा कदम
जब भी पति और पत्नी अलग होते हैं तो लोग इस अलगाव को एक दुख के तौर पर देखते हैं लेकिन मिया के मुताबिक ये दुख नहीं बल्कि सेलिब्रेशन का मौका होता है.
पूर्व पोर्न एक्ट्रेस मिया खलीफा (Mia Khalifa) हमेशा ही बोल्ड (Bold) फैसले लेती और बातें करती दिखाई देती हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस अंदाज को काफी पसंद भी किया जाता है. आम लोगों की सोच से उलट अपनी नाव चलाने वाली मिया खलीफा ने एक बार फिर ऐसा कुछ कहा है जिसे जानकार एक बार के लिए आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल जब भी पति और पत्नी अलग होते हैं तो लोग इस अलगाव को एक दुख के तौर पर देखते हैं लेकिन मिया के मुताबिक ये दुख नहीं बल्कि सेलिब्रेशन का मौका होता है.
मिया खलीफा ने इसी मामले पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि जब कोई तलाक लेता है तो आई एम् सॉरी की जगह बधाई हो कहना सीखे. हालांकि मिया के ट्वीट के बाद तमाम लोग उन्हें लताड़ लगाते भी दिखाई दिए.
वैसे आपको बता दे कि मिया खलीफा ने ये ट्वीट अपने पति रॉबर्ड सैंडबर्ग से तलाक के बाद किया है. दरअसल मिया ने पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर सभी को बताया कि उन्होंने और रॉबर्ड सैंडबर्ग ने अब अलग होने का फैसला कर लिया है. जिसके लिए मिया लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. जिसके अंत में मिया ने कहा कि उन्होंने अच्छाई के लिए अपना रिश्ता खत्म किया है.
हालांकि मिया का तलाक को लेकर सेलिब्रेशन करने का अंदाज फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. उनके मुताबिक तलाक एक फेलियर की निशानी है ना की किसी जश्न की.