पति से तलाक लेने के बाद महिला ने कराया डिवोर्स फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
मैरी लोलिस (Photo Credits: Twitter)

एक महिला और पुरुष जब शादी (Marriage) के पवित्र बंधन में बंधते हैं तो वो लम्हा उनके जीवन का सबसे हसीन लम्हा होता है, लेकिन जब किसी वजह से पति-पत्नी (Husband-Wife) के रिश्तों में कड़वाहट आने लगती है और तलाक (Divorce) की नौबत आ जाती है तो वो उनके रिश्ते का सबसे बुरा लम्हा होता है. आमतौर पर तलाक लेना किसी भी दंपत्ति के लिए दुखदायी होता है, लेकिन क्या कोई तलाक लेने के बाद इतना खुश भी हो सकता है कि वो इसके लिए सेलिब्रेशन (Celebration) करने लगे. सुनने में भले ही अटपटा लगे, लेकिन यह सच है. दरअसल, अमेरिका (America) के दक्षिण कैरोलिना की एक महिला तलाक के बाद सेलिब्रेशन को लेकर सुर्खियों में है.

इस महिला का नाम मैरी लोलिस है जो पति से तलाक लेने के बाद अनोखे अंदाज में तलाक का जश्न मनाने को लेकर चर्चा मे आ गई है. इस महिला ने तलाक के बाद न सिर्फ इस लम्हे को सेलिब्रेट किया, बल्कि उसने तलाक फोटोशूट यानी डिवोर्स फोटोशूट (Divorce Photo shoot) भी कराया. इस महिला के डिवोर्स फोटोशूट की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

देखें डिवोर्स फोटोशूट की वायरल तस्वीरें-

मैरी लोलिस (Photo Credits: Twitter)

वाइन का ग्लास हाथ में लेकर तलाक का जश्न मनाती महिला.  यह भी पढ़ें: 8 साल साथ रहने के बाद महिला को पता चला कि उसका पति है स्पर्म डोनर, गुस्से में पत्नी ने उठाया ये कदम

मैरी लोलिस (Photo Credits: Twitter)

कुछ इस अंदाज में तलाक को कर रही हैं सेलिब्रेट. 

मैरी लोलिस (Photo Credits: Twitter)

डिवोर्स पेपर के साथ एक्स हसबैंड को दे रही हैं ये मैसेज

मैरी लोलिस (Photo Credits: Twitter)

महिला ने अपनी शादी की तस्वीर को भी जला दिया.

मैरी लोलिस (Photo Credits: Twitter)

सोशल मीडिया पर हो रही है इस फोटोशूट की तारीफ.  यह भी पढ़ें: YouTuber ने अपनी 'बहन' के साथ खुद का Kissing वीडियो किया शेयर, लोगों ने जमकर सुनाई खरी खोटी, देखें वीडियो

मैरी लोलिस (Photo Credits: Twitter)

गौरतलब है कि खुद लोलिस ने भी अपना फोटोशूट ट्विटर पर शेयर किया और लिखा कि उसे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसका तलाक वाला फोटोशूट सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो जाएगा. इस महिला का मानना है कि जीवन में हर रिश्ते को जोड़ते और तोड़ते समय उसका गम नहीं, बल्कि जश्न मनाना चाहिए.