Bear Cubs Viral Video: नन्हे भालूओं की पूल पार्टी का वीडियो हुआ वायरल, जो आपको दिला देगा आपके मस्ती भरे दिनों की याद

एनिमल लवर्स जानवरों के मनमोहक वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. इस बीच भालू शावकों का एक दिलचस्प वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपको भी अपने मस्तीभरे दिनों की याद आ जाएगी. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में नन्हे भालू पूल पार्टी करते नजर आ रहे हैं.

नन्हे भालूओं की पूल पार्टी (Photo Credits: Twitter)

Bear Cubs Viral Video: जंगली जानवरों (Wild Animals) के वीडियो देखना भला किसे पसंद नहीं है, यही वजह है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर जब भी किसी जानवर का वीडियो सामने आता है, वो देखते ही देखते वायरल हो जाता है. खासकर एनिमल लवर्स (Animal Lovers) जानवरों के मनमोहक वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. इस बीच भालू शावकों (Bear Cubs) का एक दिलचस्प वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपको भी अपने मस्तीभरे दिनों की याद आ जाएगी. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में नन्हे भालू पूल पार्टी (Bear Cubs Pool Party) करते नजर आ रहे हैं. इस मनमोहक वीडियो को @hopkinsBRFC21 नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.

इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- पूल पार्टी… इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 7.3K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 192 रीट्वीट और 952 लाइक्स मिले हैं. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दी. एक यूजर ने लिखा है- मैं अपने पोते-पोतियों को भी भेजूंगा. इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा है- मां बस चिल कर रही है…5 बच्चे! यह भी पढ़ें: Viral Video: शिकार करने के इरादे से टाइगर ने किया भालू पर अटैक, लेकिन हुआ कुछ ऐसा… वायरल वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

देखें वीडियो-

छोटे से क्लिप में भालू के कई शावक पूल पार्टी का आनंद लेते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक पार्क में दो भालू शावक अपना अधिकांश समय पूल में बिताते हुए दिख रहे हैं, जबकि दूसरे शावक उनके साथ जुड़ने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. दूसरी ओर दो अन्य भालू शावकों को पार्क के दूसरे छोर पर चटाई से खेलते हुए देखा गया, जबकि दूसरा झूले में व्यस्त नजर आया. वहीं एक भालू शावक स्लाइड पर खेलते हुए दिखाई दिया. यह वीडियो इतना मनमोहक है कि आप भी इसे बार-बार देखना पसंद करेंगे.

Share Now

\