Achyuta Gopi: श्रीकृष्ण की परम भक्त है यह विदेशी महिला, कान्हा के भक्तिमय भजनों के लिए है काफी मशहूर
अच्युत गोपी (Photo Credits: Instagram)

Achyuta Gopi: वैसे तो कान्हा की भक्ति में लीन रहने वाले कई लोगों को आपने देखा होगा, लेकिन एक विदेशी महिला पर श्रीकृष्ण की भक्ति का कुछ ऐसा रंग चढ़ा है कि वो हमेशा उनकी भक्ति में लीन रहती है और उनके भजनों के लिए काफी मशहूर भी है. दरअसल, अमेरिका  (America) के न्यूयॉर्क (New York) में रहने वाली अच्युत गोपी (Achyuta Gopi) नाम की विदेशी महिला (Foreigner Woman) न सिर्फ हिंदू धर्म को मानती हैं, बल्कि वो भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) की परम भक्त भी हैं. श्रीकृष्ण के भजनों को अच्युत गोपी इतनी खूबसूरती से गाती हैं कि उनके भजनों को सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि सिर्फ यह विदेश महिला ही नहीं, बल्कि उसका पूरा परिवार श्रीकृष्ण का भक्त है.

अच्युत एक आध्यात्मिक कंटेंट क्रिएटर और ग्रैमी नॉमिनेटेड आर्टिस्ट हैं. श्रीकृष्ण के भक्ति गीतों के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. बचपन से ही अच्युत की श्रीकृष्ण के प्रति आस्था रही है और उनके जीवन का मकसद भी कीर्तन के जरिए भगवान की भक्ति में लीन होना है. इसके साथ ही अच्युत बताती हैं कि उन्हें गाने और भगवान श्रीकृष्ण के भक्तिमय गीतों को लिखने का शौक है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सपोर्ट और शिक्षकों के आशीर्वाद के चलते ही वो आज यहां तक पहुंच पाई हैं.

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Acyuta Gopi (@govindagirl_acyutagopi)

यह भी पढ़ें: भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन होने के लिए क्रोएशिआई नागरिक ने फाड़ दिया था अपना Passport और Visa, अब मथुरा जेल में रहने को हुआ मजबूर

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Acyuta Gopi (@govindagirl_acyutagopi)

अच्युत गोपी का govindagirl_acyutagopi नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिस पर काफी लोग उन्हें फॉलो करते हैं. उन्होंने 'प्रेम माला' नाम से एक किताब भी लिखी है. उनका एक वेब पेज भी है, जिस पर आध्यात्म से जुड़ी बातें लिखी हुई हैं. अच्युत गोपी ने भक्ति गीतों और ध्यान-समाधि की काफी कार्यशालाएं भी आयोजित की हैं. उनका मानना है कि श्रीकृष्ण की भक्ति से अच्छी जिंदगी कोई हो ही नहीं सकती है.