Foreign Female Tourist Raped in Bikaner: राजस्थान के बीकानेर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां घूमने आई एक विदेशी महिला पर्यटक के साथ होटल में दुष्कर्म किया गया. मामला बीकानेर के बिछवाल थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और एक युवक को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के अनुसार, महिला लालगढ़ इलाके के एक होटल में ठहरी हुई थी. 2 अगस्त को उसी होटल में एक युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की. पीड़िता ने घटना के बाद हिम्मत जुटाकर पुलिस से संपर्क किया और मामला दर्ज कराया गया.
बताया जा रहा है कि महिला टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी और बीकानेर घूमने के लिए रुकी थी.
आरोपी युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी
घटना की रिपोर्ट बिछवाल थाने में दर्ज की गई है. जब मामला बीकानेर के एसपी कविन्द्र सिंह सागर तक पहुंचा, तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. पीड़िता का मेडिकल चेकअप PBM अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र वर्मा द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड ने किया है.
पुलिस ने महिला से भी पूछताछ की है, हालांकि अधिकारी इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रहे हैं. बिछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण भी मीडिया को कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं.
टूरिज्म के लिहाज से भी चिंता की बात
यह घटना न केवल महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि टूरिज्म के लिहाज से भी चिंता की बात है. जो विदेशी सैलानी भारत को सुरक्षित मानकर यहां घूमने आते हैं, उनके साथ ऐसी घटनाएं देश की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं.












QuickLY