Bengaluru PG Rape Case: बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 22 साल की कॉलेज छात्रा ने अपने पीजी मालिक पर रेप का आरोप लगाया है. यह घटना सोलदेवनहल्ली इलाके की है और पुलिस ने आरोपी अशरफ को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से शहर में पीजी में रहने वाली लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. बताया जा रहा है कि छात्रा कुछ ही दिन पहले उस पीजी में रहने आई थी. करीब 10 दिन बाद ही, आरोपी अशरफ ने कथित तौर पर छात्रा को जबरन अपनी कार में बैठाया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने अगले दिन सुबह पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल अशरफ न्यायिक हिरासत में है और उस पर केस चल रहा है.
ये भी पढें: Mumbai Shocker: शर्मनाक! साली से महीनों तक रेप करता रहा जीजा, प्रेगनेंट होने पर बहन ने घर में करवाई डिलीवरी
पीड़िता ने दोस्तों की मदद से दर्ज कराई FIR
छात्रा के दोस्तों ने भी इस मामले में अहम भूमिका निभाई. दुष्कर्म के बाद जब छात्रा वापस अपने कमरे में पहुंची, तो उसने अपने दोस्तों को सारी बात बताई. इसके बाद छात्रा और उसके दोस्तों ने आरोपी अशरफ का सामना किया और कथित तौर पर उसकी पिटाई भी कर दी. इसके बाद सभी थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया गया.
आरोपी ने भी पुलिस में दी शिकायत
इस घटना के बाद अशरफ ने भी पुलिस में एक अलग शिकायत दी है. उसने कहा कि वह पीड़िता को पहले से जानता था और उसी ने और उसके दोस्तों ने मिलकर उस पर हमला किया. हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली हैं और जांच जारी है. अशरफ को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
मामले में फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे
पुलिस का कहना है कि मामले में फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और लड़की का बयान भी दर्ज किया गया है. शहर में इस घटना को लेकर आक्रोश है और छात्र संगठनों ने PG में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है.













QuickLY