जंगल में मिट्टी पर sliding का लुत्फ उठाते छोटे हाथी का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आपको भी आ जाएगी अपने बचपन की याद
इन दिनों इंटरनेट पर छोटे हाथी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो अपने बचपन की सुनहरी यादों को एक बार फिर से तरोताजा करने में आपकी मदद कर सकता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटा हाथी जंगल में मिट्टी पर ऊंचाई से ढलान की तरफ स्लाइडिंग करता हुआ आता है और इस खेल का लुत्फ उठाते हुए हाथी बेहद खुश नजर आता है.
आपने अब तक हाथियों (Elephants) की कई तस्वीरें और वीडियो (Elephants Pics And Videos) सोशल मीडिया पर देखें होंगे, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर छोटे हाथी (Baby Elephant) का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो अपने बचपन की सुनहरी यादों (Memories of Childhood) को एक बार फिर से तरोताजा करने में आपकी मदद कर सकता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटा हाथी जंगल में मिट्टी पर ऊंचाई से ढलान की तरफ स्लाइडिंग (Elephant Sliding) करता हुआ आता है और इस खेल का लुत्फ उठाते हुए हाथी (Elephant) बेहद खुश नजर आता है, जिसे देखकर बचपन की यादों का फिर ताजा हो जाना लाजमी है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
आईएफएस सुशांत नंदा (IFS Susanata Nanda) ने इस प्यारे वीडियो के साथ प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है- गेम ऑफ स्लाइडिंग बच्चों के जीन में होता है, मुस्कुराती आंखों के साथ मुस्कुराता हुआ चेहरा. शेयर किए जाने के कुछ देर बाद ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स द्वारा इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: पानी में जमकर मस्ती करता दिखा नन्हा हाथी, उसके नहाने का प्यारा वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि कुछ समय पहले छोटे हाथी का एक प्यारा वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पानी में जाकर अटखेलियां करते दिखाई दे रहा है. यह नन्हा हाथी पानी में उतरकर अपनी सूंड से पानी के छींटे मारता है और स्नान का लुत्फ उठाता है. उससे पहले जन्म के तुरंत बाद अपनी मां की देखरेख में खड़े होकर चलने की कोशिश कर रहे नवजात हाथी का वीडियो वायरल हुआ था. नन्हे हाथियों के इन वीडियो ने यूजर्स का जिस तरह से दिल जीता, उसी तरह स्लाइडिंग का लुत्फ उठाते हाथी का यह वीडियो भी लोगों बहुत पसंद आ रहा है.