Bhimtal Bike Accident: उत्तराखंड के भीमताल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. ये हादसा सोमवार को हुआ, जब एक बाइक सवार पहाड़ी रास्ते से गुजर रहा था. तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वो बाइक समेत गिर गया. उसी वक्त सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था. बस, एक पल की देर होती और हादसा जानलेवा साबित हो सकता था. ये खौफनाक मंजर पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो को सोशल मीडिया पर पत्रकार अजीत सिंह राठी ने शेयर किया और लिखा, ''इसे कहते हैं बाल-बाल बचना।” अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग देख कर दहल उठे हैं.''
ये भी पढें: उत्तराखंड: सड़क दुर्घटनाओं में दो कांवड़ियों समेत तीन लोगों की मौत
भीमताल में बाल-बाल बची बाइकर की जान
(वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य हैं, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)
इसे कहते है बाल बाल बचना
नैनीताल के भीमताल में एक व्यक्ति मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचा. दरअसल, बाइक सवार रास्ते से जाते वक्त गिर गया और ठीक उसी समय सामने से एक ट्रक आ रहा था। बस पल भर की हेराफेरी रही और जान बच गई।#uttarakhand #nainital #bhimtal #roadaccident pic.twitter.com/8uOqkmGKWu
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) July 22, 2025
सड़कों पर स्पीड कंट्रोल के पुख्ता इंतजाम नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं यहां आम हैं. खासकर टूरिस्ट सीजन में जब सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ जाता है, तब खतरा और भी बढ़ जाता है. भीमताल और आसपास के इलाकों की सड़कों पर न तो स्पीड कंट्रोल करने के पुख्ता इंतजाम हैं और न ही पर्याप्त रोड साइन या बैरियर.
तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग से होते हैं हादसे
उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में सड़कें पहले से ही संकरी और घुमावदार होती हैं. उस पर तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की लत, जान जोखिम में डाल देती है. ऐसे में जरूरत है कि स्थानीय प्रशासन सख्त रोड सेफ्टी उपाय अपनाए, सड़क किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करे.
रोड सेफ्टी की अनदेखी पर खड़े हुए सवाल
इस घटना ने एक बार फिर से रोड सेफ्टी की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अगर वक्त रहते जागरूकता और सख्ती नहीं बढ़ाई गई, तो आगे और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं.













QuickLY