टाइमपास करने वाले कर्मचारियों के लिए बनाया गया खास टॉयलेट, 5 मिनट से ज्यादा बैठने पर होगा घुटनों में दर्द
कर्मचारियों के लिए स्टैंडर्ड टॉयलेट, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

काम के दौरान टॉयलेट में टाइमपास करने वाले कर्मचारियों के लिए एक ख़ास टॉयलेट बनाया गया है. जिस पर वे 7 मिनट से ज्यादा नहीं बैठ पाएंगे. अक्सर देखा जाता है कि लंबे और आरामदायक टॉयलेट सीट पर लोग न्यूजपेपर पढ़ना, फोन का इस्तेमाल करना, घंटो फोन पर बात करना या काम के दौरान पावर नैप लेने के लिए टॉयलेट सीट का इस्तेमला करते हैं. लेकिन अब कर्मचारी ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्ही को ध्यान में रखते हुए नया टॉयलेट डिजाइन किया गया है. जिस पर वे चाह कर भी सात मिनट से ज्यादा नहीं बैठ पाएंगे, पांच मिनट तक टॉयलेट सीट पर बैठने के बाद उनके घुटनों पर दबाव पड़ने लगेगा और उन्हें दर्द होगा.

स्टैंडर्ड टॉयलेट (Standard Toilet) कहे जाने वाले नए डिजाइन को इंग्लिश कंसल्टिंग इंजिनियर महाबीर गिल (Mahabir Gil) ने 13 डिग्री स्लोप्स में बनाया है, ताकि जो शख्स टॉयलेट सीट पर बैठे उसे बैठने के लिए अपने पैरों के मसल्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा ताकि वो फिसल न सके. इस टॉयलेट सीट को बनाने वाले इंजिनियर के अनुसार इस पर ज्यादा से ज्यादा 5 से 7 मिनट बैठ सकता है.

देखें तस्वीर:

यह भी पढ़ें: यहां बनाए गए हैं स्मार्ट टॉयलेट्स, 15 मिनट से ज्यादा बैठने पर बज जाता है अलार्म

गिल ने कहा कि 13 डिग्री में तिरछा कोण टॉयलेट यूजर के पैरों में तनाव पैदा करने के लिए काफी है, इस हॉरिजॉन्टल टॉयलेट सीट से यूजर जल्द से जल्द उठना चाहेगा. इस टॉयलेट सीट पर बैठने से यूजर को कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं होगी. डिजाइनर ने कहा कि स्टैंडर्ड टॉयलेट उनके व्यक्तिगत अनुभव से प्रेरित है, उन्होंने यह भी कहा कि यह कर्मचारियों के काम के घंटे को बढ़ाने के  लिए एक बड़ा एसेट साबित होगा.