Shark Viral Video: अपने नुकीले दांतों को अंदर-बाहर करते शार्क का डरावना वीडियो हुआ वायरल, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
शार्क का एक डरावना दृश्य तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शार्क अपने तेज धार वाले नुकीले दांतों को अंदर-बाहर करती दिख रही है. इस 15 सेकेंड के वीडियो में एक बड़ी शार्क तैरती हुई दिखाई देती है और अचानक से उसके तेज धार वाले नुकीले दांत बाहर की तरफ आते हैं. वीडियो को देख यूजर्स भी दंग हो गए हैं.
Shark Viral Video: समंदर में रहने वाले जीवों में शार्क (Shark) को सबसे तेज शिकारी जीव माना जाता है, जो अपने तेज धार वाले नुकीले दांतों (Sharp Teeth) से नाव तक को काट सकती है. वैसे तो आमतौर पर शार्क समंदर में रहने वाली अन्य मछलियों (Fish) और जीवों का शिकार करती है, लेकिन कई बार शार्क को इंसानों का शिकार करते हुए भी देखा जा सकता है. आपने शार्क पर आधारित फिल्म Jaws देखी है? अगर आपने यह फिल्म देखी है तो आपको जरूर याद होगा कि इस फिल्म ने लोगों की कई रातों की नींद उड़ा दी थी. इस फिल्म की तरह ही शार्क का एक डरावना दृश्य (Scary Video) तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शार्क अपने तेज धार वाले नुकीले दांतों को अंदर-बाहर करती दिख रही है.
जी हां, यह नजारा किसी फिल्म का नहीं है या फिर यह किसी ग्राफिक्स का भी कमाल नहीं है. यह वीडियो बिल्कुल असली है. इस वीडियो को ट्विटर हैंडल नेचर इज स्केरी (Nature Is Scary) द्वारा शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा गया है वे दांत... यह भी पढ़ें: Man Swims With Dolphin: डॉल्फिन के साथ समुद्र में तैराकी का लुत्फ उठाते शख्स का वीडियो हुआ वायरल, देखें दिल को लुभाने वाला यह नजारा
देखें वीडियो-
इस 15 सेकेंड के वीडियो में एक बड़ी शार्क तैरती हुई दिखाई देती है और अचानक से उसके तेज धार वाले नुकीले दांत बाहर की तरफ आते हैं. इसके बाद कुछ क्षण के लिए उसके दांत मुंह से थोड़ा बाहर निकलते हैं और इस दौरान उसके तेज धारदार नुकीले दांत नजर आते हैं. कुछ सेकेंड बाद शार्क के दांत फिर से मुंह के भीतर चले जाते हैं. यह देखने में बेहद डरावना लगता है. इस डरावने वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग रह गए.