ब्रा पहने इस भेड़ की तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
ब्रिटेन के फ्रैंकलिन वेट्स लाइफस्टाइल फार्म ने ब्रा पहने भेड़ की इस तस्वीर को फेसबुक पर शेयर किया है. ब्रा पहने हुए भेड़ की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई. फ्रैंकलिन वेट्स लाइफस्टाइल फार्म द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की गई इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स लोग भेड़ की देखभाल के इस तरीके को बेहद पसंद कर रहे हैं.
आपने हेलोवीन (Halloween) के लिए तैयार हुए अलग-अलग जानवरों (Animals) की तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन एक भेड़ (Sheep) की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Pics of Sheep) हो रही है. इस तस्वीर की खासियत है कि इसमें एक मादा भेड़ महिलाओं की ब्रा पहने नजर आ रही है. ब्रिटेन के फ्रैंकलिन वेट्स लाइफस्टाइल फार्म (by Franklin Vets Lifestyle Farms) ने ब्रा पहने भेड़ की इस तस्वीर को फेसबुक पर शेयर किया है. बताया जा रहा है कि रोज नाम की भेड़ गर्भवती थी और उसके गर्भ में तीन बच्चे पल रहे थे. गर्भवती होने के कारण उसके शरीर का वजन बढ़ने लगा था, जिसके कारण उसके थनों का आकार बढ़ने लगा और सस्पेंसरी लिगामेंट्स (Suspensory Ligaments) को नुकसान पहुंच रहा था. यही वजह है कि इस भेड़ को ब्रा पहनाना पड़ा.
ब्रा पहने हुए भेड़ की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई. फ्रैंकलिन वेट्स लाइफस्टाइल फार्म द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की गई इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स लोग भेड़ की देखभाल के इस तरीके को बेहद पसंद कर रहे हैं.
देखें तस्वीरें
महिलाओं की ब्रा पहने इस भेड़ की तस्वीर देखकर एक यूजर ने प्रशंसा करते हुए लिखा कि यह भेड़ बहुत भाग्यशाली है और इसका मालिक महान है. एक यूजर ने कहा कि हमें आपके जैसे किसानों की जरूरत है. एक यूजर ने लिखा कि इससे पहले ऐसा नहीं सुना गया था, लेकिन एक शहरी होने के नाते मैं यह कह सकता हूं कि गरीब भेड़ की देखभाल के लिए यह एक बेहतरीन आइडिया है. यह भी पढ़ें: चीन: यौन उत्तेजना से बेकाबू हुआ हाथी, पर्यटकों के सामने चिड़ियाघर के एक रक्षक को बनाया शिकार (देखें वीडियो)
गौरतलब है कि भेड़ के थन (Udder) को सहारा देने के लिए उसे डबल डी मैटर्निटी ब्रा पहनाया गया है. उसने तीन मेमनों को जन्म दिया है, जिन्हें बोतल से दूध पिलाया जा रहा है, ताकि रोज के थन जल्दी से पहले की तरह सामान्य आकार में आ जाएं. दरअसल, भेड़ के स्तनों के बड़े होने और असुविधाजनक होने की स्थिति में थनों की सर्जरी कराने की नौबत आ जाती है.