नदी में डूब रहे शख्स के लिए मसीहा बना हाथी, देखें गजराज ने कैसे बचाई उसकी जान (Watch Viral Video)

इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला हाथी का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नदी डूबते हुए एक शख्स को देखकर हाथी मसीहा बनकर उसके पास पहुंचता है और उसकी जान बचाता है. इस वीडियो को भी 'ए पेज टू मेक यू स्माइल अगेन' नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जो सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

नदी में डूबते शख्स की हाथी ने बचाई जान (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: हाथियों (Elephants) को धरती का सबसे समझदार जानवर माना जाता है यही वजह है कि ये कई बार ऐसा काम कर जाते हैं, जो इंसानों के लिए भी किसी मिसाल से कम नहीं होता है. हाथी पारिवारिक जानवर होने के साथ-साथ भावुक भी होते हैं, इसलिए वो अपने साथियों के मुसीबत में पड़ने पर खुद को भी जोखिम में डालने के तैयार रहते हैं. इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला हाथी का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया  (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नदी डूबते हुए एक शख्स (Man Drowning In River) को देखकर हाथी (Elephant) मसीहा बनकर उसके पास पहुंचता है और उसकी जान बचाता है. इस वीडियो को 'ए पेज टू मेक यू स्माइल अगेन' नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जो सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- हाथी को लगा कि यह इंसान मुश्किल में है, इसलिए उसे बचाने के लिए आगे आया. 26 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 22K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 360 लोगों ने रीट्वीट और 1,804 लोगों ने लाइक किया है. इंसान की मदद करने वाले इस हाथी के लोग कायल हो गए हैं और उसकी सराहना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जब अचानक रेलवे स्टेशन पर आ पहुंचा हाथी और पटरी पर लगाने लगा दौड़, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ?

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक नदी में पानी की तेज धार के साथ तैरते हुए आगे बढ़ रहा है. वहीं नदी के किनारे कुछ हाथी खड़े हैं, जिनमें से एक हाथी की नजर नदी में तैरते हुए शख्स पर पड़ जाती है. हाथी को लगता है कि शख्स पानी में डूब रहा है, इसलिए मसीहा बनकर गजराज उस शख्स को बचाने के लिए नदी में घुस जाते हैं. युवक आराम से पानी के बहाव के साथ तैर रहा है, लेकिन हाथी तेजी से उसके पास पहुंचता है, ताकि वो उसकी जान बचा सके. हाथी जैसे ही शख्स के पास पहुंचता है, उसे अपने पैरों के बीच फंसा लेता है और उसे अपनी सूंड से रोकता है, ताकि वह फिर से पानी में न डूबने लगे.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\