Man Rescue Puppy From Alligator: मगरमच्छ के जबड़े से अपने पालतू कुत्ते को बचाने के लिए तालाब में कूदा शख्स, वीडियो हुआ वायरल
कुत्ते को बचाने के लिए मरमच्छ से भिड़ा शख्स (Photo Credits: Twitter)

Man Rescue Puppy From Alligator Viral Video: फ्लोरिडा (Florida) में एक शख्स अपने तीन महीने के पालतू कुत्ते (Pet Dog) की जान बचाने के लिए मगरमच्छ (Alligator) से जा भिड़ा. इस भयावह लड़ाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, 74 वर्षीय रिचर्ड विलबैंक (Richard Wilbank) के घर के पीछे मौजदू तालाब में एक मगरमच्छ ने उनके पालतू कुत्ते को अपने जबड़े में जकड़ लिया. अपने पालतू जानवर को मगरमच्छ के जबड़े में फंसा देख यह शख्स उसे बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर तालाब में कूद गया. उसने डटकर मगरमच्छ का सामना किया और उसके जबड़ से अपने पालतू को आखिरकार छुड़ा ही लिया. यह पूरी घटना वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई. इस घटना का डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- मगरमच्छ से अपने पालतू जानवर को बचाने के लिए रिचर्ड विलबैंक पानी में कूद गए. वह मगरमच्छ के मुहं से अपने कुत्ते को बचाने में सक्षम रहे. यह भी पढ़ें: Alligator And Turtle Video: मगरमच्छ का जबड़ा मजबूत है या कछुए का कवच? इस वायरल वीडियो में छिपा है जवाब

देखें वीडियो-

वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे शख्स अपने पालतू नन्हे कुत्ते को मगरमच्छ के जबड़े में फंसा देख पानी में कूद जाता है. वह मगरमच्छ के जबड़े को पकड़कर उसे खोलने की कोशिश करता है और कुछ देर की मशक्कत के बाद आखिरकार वह अपने पालतू जानवर को बचा लेता है. बताया जा रहा है कि गनर नाम के पपी को पेट पर घाव लग गई, जिसे बाद में एक पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया, इलाज के बाद अब नन्हे कुत्ते की सेहत में सुधार आ रहा है.