Viral Video: स्टेज पर आकर दुल्हन के साथ मस्ती-मजाक करने लगा शख्स, वायरल वीडियो में देखें कैसे गुस्से से आग-बबूला हुआ दूल्हा

सोशल मीडिया पर शादी समारोह का एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स स्टेज पर जाकर दुल्हन के साथ मस्ती-मजाक करने लगता है, जिसे देखकर दूल्हा गुस्से से आग-बबूला हो जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

शख्स को दुल्हन से मजाक करते देख गुस्सा हुआ दूल्हा (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: भारतीय शादियों (Indian Wedding) में अक्सर लोग दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) से हंसी-मजाक करते हैं. शादियों (Wedding) में छेड़ना, किसी बात को लेकर चिढ़ाना बेहद आम बात है. कई बार लोग हंसी-मजाक पर जमकर हंसी-ठिठोली करते हैं, लेकिन कई बार मजाक बर्दाश्त से बाहर हो जाता है, जिससे गुस्सा आना लाजमी है. सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी समारोह का एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स स्टेज पर जाकर दुल्हन के साथ मस्ती-मजाक करने लगता है, जिसे देखकर दूल्हा गुस्से से आग-बबूला हो जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो शादी समारोह का है, जिसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े नजर आ रहा है. जयमाल के बाद दूल्हा-दुल्हन से मिलने के लिए लोग स्टेज पर आते हैं. इस दौरान एक लड़का स्टेज पर पहुंचता है और दूल्हा-दुल्हन के बीच जाकर खड़ा हो जाता है. इसके बाद जो होता है उसे देखकर दूल्हे का गुस्से से आग-बबूला होना लाजमी है. यह भी पढ़ें: बाढ़ में शादी टालने के बजाय पानी में बारात लेकर चल पड़ा दूल्हा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मजेदार वीडियो (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के बीच खड़ा शख्स दूल्हे को पैसा देने लगता है, लेकिन जैसे ही दूल्हा पैसे लेने के लिए हाथ आगे बढ़ाता है, वैसे ही शख्स वो पैसे दुल्हन को दे देता है. वह ऐसी हकरत बार-बार करता है, जिसे देखकर दूल्हा खफा हो जाता है. वीडियो के बैकग्राउंड में हंसने की आवाज भी आती है. वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि दूल्हे के साथ इस तरह का मजाक नहीं किया जाना चाहिए.

Share Now

\