Bear Adorable Video: चिड़ियाघर में आए विजिटर्स से खाना मांगते भालू का वीडियो हुआ वायरल, उसके मनमोहक अंदाज पर फिदा हुए लोग

सोशल मीडिया पर एक भालू के वायरल हो रहे ताजा वीडियो को देखकर आप उसके कायल हो जाएंगे. दरअसल, चिड़ियाघर में पूल पर बैठा एक भालू हाथ हिलाकर विजिटर्स से भोजन मांगता दिख रहा है. उसके मनमोहक अंदाज पर यूजर्स भी फिदा हो गए हैं.

भालू (Photo Credits: Twitter/Susanta Nanda)

Bear Adorable Video: भालुओं (Bears) के आपने इंटरनेट पर कई दिलचस्प और मनमोहक वीडियो तो पहले भी देखे होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक भालू के वायरल (Viral Video of Bear) हो रहे ताजा वीडियो को देखकर आप उसके कायल हो जाएंगे. दरअसल, चिड़ियाघर (Zoo) में जलाशय के पास बैठा एक भालू हाथ हिलाकर विजिटर्स से भोजन मांगता (Bear Asking for Food)  दिख रहा है. उसके मनमोहक अंदाज पर यूजर्स भी फिदा हो गए हैं. भालू बेहद बुद्धिमान और रमणीय प्राणी है, इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे. इस दिलचस्प वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है और इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- भालू बीयर पीने के लिए दोस्त की तलाश कर रहा है.

करीब 8 सेकेंड के इस वीडियों में जलकुंड के किनारे मौजूद सीढ़ियों पर एक भालू बैठा हुआ नजर आ रहा है. भालू अपने पंजे को उठाकर उसे हवा में लहराते हुए दिखाई दे रहा है, जिसे देख ऐसा लगता है जैसे वो अपने हाथों को हिलाकर सामने मौजूद आगंतुकों से भोजन मांग रहा है. जब कुछ विजिटर्स भोजन को उसकी तरफ फेंकते हैं तो वो थोड़ा सा हिलता है और भोजन को अपने मुंह से पकड़ता है. यह भी पढ़ें: Bear Cubs Learn The Art of Surveillance: अपनी मां से निगरानी की कला सीखते नन्हे भालूओं का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

देखें वीडियो-

इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही मुश्किल से देखने को मिलते हैं, इसलिए जब इस वीडियो को शेयर किया गया तो कुछ ही समय बाद यह तेजी से वायरल होने लगा. इस वीडियो में भालू के मनमोहक अंदाज को देख उस पर फिदा हुए यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- मुझे लगता है कि वह पहले से ही अपने दोस्तों को देख चुका है और उन्हें हाथ हिलाकर बुला रहा है कि यहां आओ, मैं यहां हूं. दूसरे यूजर ने लिखा है- वह एक बेहतरीन बस कंडक्टर बन सकता है... आने दो... आने दो... आने दो... बस...बस... रूको. इस वीडियो को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

Share Now

\