Viral Video: टॉयलेट के अंदर से सिर निकालकर झांकने लगा 12 फुट लंबा अजगर, रोंगटे खड़े करने वाला हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 12 फुट लंबा अजगर टॉयलेट से अपनी सिर निकालकर बाहर की तरफ झांकने लगता है.
Viral Video: इस धरती पर विभिन्न प्रजातियों के सांप (Snake) पाए जाते हैं, जिनमें कई जहरीले और खतरनाक होते हैं तो वहीं कई सांप जहरीले ना होने के बावजूद खतरनाक माने जाते हैं. जंगलों और बिलों में रहने वाले सांप कई बार रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं. कई बार ये सांप लोगों के घरों के बाथरूम, टॉयलेट, जूते और वाहनों में छुप जाते हैं. ऐसे में सांपों (Snakes) को देखकर लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है, इसलिए ऐसा हालात में कई बार सांपों को रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर्स को बुलाना पड़ता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक 12 फुट लंबा अजगर (Python) टॉयलेट से अपनी सिर निकालकर बाहर की तरफ झांकने लगता है.
इस वीडियो को एक्स पर @dodo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- किसी के टॉयलेट में 12 फुट लंबे अजगर ने अपनी मुंडी निकाली. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 446k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: विशाल सांप, मगरमच्छ के बच्चे और बाघ के साथ खेलता दिखा छोटा लड़का, इंटरनेट पर वीडियो वायरल
देखें वीडियो-
रिपोर्ट्स की मानें तो थाइलैंड के एक शहर में रहने वाली एक महिला टॉयलेट का इस्तेमाल करने के बाद हाथ धो रही थी, तभी अचानक से उसकी नजर कमोड पर पड़ती है, जिसके भीतर से एक अजगर सिर बाहर निकालकर झांकता हुआ नजर आ रहा है. पहले तो महिला सहम जाती है, फिर जोर से वो चीखने लगती है, जिसके बाद उसके पति और देवर मौके पर पहुंचते हैं. सांप को टॉयलेट में देखने के बाद वो इमरजेंसी सर्विस पर कॉल करते हैं. आखिरकार वाइल्ड लाइफ क्रू काफी मशक्कत के बाद सांप को निकाल पाते हैं.